हिटलर इतना ताकतवर कैसे बन गया?
इस सवाल के जवाब में आप ये सूत्र दोहरा सकते हैं.
तारीख़: हिटलर से भी ताकतवर था ये शख्स, आग को पानी बोलता था, लोग मान लेते थे!
हिटलर इतना ताकतवर कैसे बन गया?
Advertisement
Advertisement
“लोगों की दिमागी हैसियत को देखते हुए, उन्हें ये विश्वास दिलाना असंभव नहीं कि कोई स्क्वायर असल में एक सर्किल है. झूठ को बड़ा बनाओ, उसे आसान बनाओ और दोहराते रहो. अंत में लोग उस पर विश्वास कर लेंगे”
इस सूत्र को देने वाले शख्स का नाम था- पॉल जोसेफ गोएबल्स. 21 वीं सदी के हिसाब से हिटलर के IT सेल का मुखिया. वो शख्स जिसने जर्मनी के लाखों लोगों को विश्वास दिला दिया था कि यहूदी उनके सबसे बड़े दुश्मन हैं. उन्हें गैस चैंबर में झोंक डाला जाना चाहिए. लोग उसकी बात सुनकर अपने विकलांग और बीमार रिश्तेदारों को जर्मन पुलिस के हाथों मरवाने को तैयार हो जाते थे. लेकिन खुद एक पैर से लंगड़ा के चलने वाला गोएबल्स ये सब करता कैसे था? पादरी बनने की चाह रखने वाला एक लड़का, नाज़ी जर्मनी का सबसे ताकतवर मंत्री कैसे बन गया? ये सब जानेंगे आज के तारीख़ में.
Advertisement