बिहार चुनाव के लिए पार्टियों ने कमर कस ली है. टिकट बंटने शुरू हो गए हैं. और इसी कड़ी में शुरू हो गया है लल्लनटॉप का खास शो जमघट. लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी ने जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा का साक्षात्कार लिया और बिहार की राजनीति और जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी के कई ज्वलंत और विवादास्पद मुद्दों पर चर्चा की. सौरभ ने संजय झा से पार्टी के पिछड़े और दलित नेताओं द्वारा लगाए गए उन आरोपों की पड़ताल की, जिनमें कहा गया है कि ललन सिंह, संजय झा और विजय कुमार चौधरी वाली तथाकथित "सवर्ण लॉबी" ने जदयू पर कब्ज़ा कर लिया है और ज़मीनी स्तर के नेताओं को दरकिनार कर दिया है. संजय झा से उनकी बेटी को सुप्रीम कोर्ट में वकील के रूप में नियुक्त करने से जुड़े विवाद के बारे में भी पूछताछ की, जिसकी आलोचना हुई है और पक्षपात के आरोप लगे हैं.
जमघट: क्या NDA के सीट बंटवारे से खुश नहीं थे नीतीश? संजय झा ने भाजपा से जेडीयू तक, सब बताया
Sanjay Jha ने भाजपा से जदयू तक के अपने राजनीतिक सफर के बारे में बताया और वैचारिक बदलाव और अपने बदलाव के पीछे की मंशा पर भी बात की.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement