ISRO का वो साइंटिस्ट, जिसे 24 साल पहले जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया।दी लल्लनटॉप शो। Episode 45
इस केस में CBI से लेकर नेताओं तक की खूब भद्द पिटी.
Advertisement
इसरो के इस पूर्व वैज्ञानिक का नाम एस नंबी नारायणन है. 1994 में इसरो जासूसी कांड की बात सामने आई. आरोप लगा कि नंबी नारायणन, डी शशिकुमार समेत चार लोगों ने इसरो के के स्पेस प्रोग्राम के सीक्रेट्स दूसरे देशों को बेच दिए थे. इस मामले की बरसों चली जांच से नंबी का नाम डूब गया. पर क्या निकला जांच में, देखिए हमारे वीडियो में.
Advertisement
Advertisement