The Lallantop
Logo

आसान भाषा में: 'कावेरी इंजन', जिससे आत्मनिर्भरता के साथ-साथ मिलेगी एयरफोर्स को नई ताकत

Jet Engine की टेक्नोलॉजी सिर्फ 5 देशों के पास क्यों है, China, France, UK, Russia और America.

Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पहली बार बियॉन्ड विजुअल रेंज (BVR) मिसाइल्स का इस्तेमाल किया, यानी ऐसी मिसाइलें जो दुश्मन को आँखों से देखे बिना ही सटीक निशाना लगा सकती हैं. बॉर्डर पार करने की जरूरत नहीं, बस टारगेट लॉक करो और धुआं धुआं कर दो. भारत के एयर ऑफेंस और डिफेंस दोनों की वॉर टेस्टिंग भी हो गई. ये संघर्ष ख़त्म हुआ तो लगे हाथ ये भी महसूस किया गया कि भारत को डिफेंस के क्षेत्र में और निवेश करना चाहिए. रिसर्च एंड डेवलपमेंट में और समय, ऊर्जा और संसाधन लगाने चाहिए. इसी बीच सोशल मीडिया पर #FundKaveriEngine ट्रेंड करने लगा. लोग भारत के प्रधानमंत्री और सरकार से अपील करने लगे कि कावेरी इंजन को समर्थन और फंड दिया जाए ताकि भारत में फाइटर जेट आसानी से बन सकें. क्या है ये कावेरी इंजन और क्यों इसे बनाने की मांग उठ रही है, जानने के लिए देखें आसान भाषा में का ये एपिसोड.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement