अमेरिका के दुनियाभर में 750 से ज्यादा सैन्य अड्डे हैं. वहीं, ब्रिटेन का भी पुराना साम्राज्य अभी भी कायम है. बात भारत की करें, तो वह इन सबसे अलग ही खड़ा है. हाल ही में भारत ने अपना एकमात्र विदेशी सैन्य चौकी खाली कर दिया. जिसका नाम आयनी एयरबेस है. इस एयरबेस से पाकिस्तान और चीन की हरकतों पर नजर रखने में मदद मिलती थी. भारत ने आयनी एयरबेस क्यों खाली किया? इसकी वजह क्या थी? जानने के लिए दुनियादारी का यह एपिसोड देखें.
 
दुनियादारी: भारत ने ताजिकिस्तान के आयनी एयरबेस को किया खाली, वजह रूस और चीन तो नहीं?
India ने Tajikistan में अपनी एक मात्र विदेशी चौकी Ayni Airbase को खाली कर दिया है. इसकी वजह रूस और चीन तो नहीं हैं?
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)












.webp)
.webp)

.webp)



