इस वीडियो में जानेंगे-
'अमर' बनाने वाली टेक्नोलॉजी, पर दाम सुनकर दिमाग चकरा जाएगा
14 साल की एक लड़की को अचानक इंटरनेट पर कुछ दिखा. तुरंत कागज-कलम उठाया और अदालत के नाम एक ख़त लिख डाला. लिखा- “मैं अभी सिर्फ़ 14 साल की हूं. इतनी कम उम्र में मरना नहीं चाहती. मुझे ऐसा लगता है कि क्रायोप्रिजर्वेशन के सहारे एक दिन मैं ठीक हो पाऊंगी. फिर से जिंदा हो पाऊंगी. भले ही इसमें सैकड़ों साल भी लग सकते हैं. इसलिए मुझे दफनाया न जाए.”
Advertisement
Advertisement
- क्या सच में किसी मरे हुए व्यक्ति के शरीर को बरसों तक बचा कर रखा जा सकता है?
- क्या उस मृत शरीर में फिर से जान फूंकी जा सकती है?
Advertisement
- इस उम्मीद में लोग कितना पैसा और समय खर्च कर दे रहे हैं ?