ये 1930 के दशक की बात है, अमेरिकी बैंकर और इन्वेस्टर, JP Morgan And Company के फाउंडर के बेटे JP MORGAN जूनियर ने एक हीरा खरीदा. ये कोई मामूली हीरा नहीं था (Nassak diamond). बल्कि, ये हीरा दुनिया के 24 सबसे बेशकीमती हीरों में शामिल था. बड़े शौक से उन्होंने इस हीरे को एक हार में जड़वा कर अपनी पत्नी को तोहफे के रूप में दिया. उनकी पत्नी को ये हीरा काफी पसंद आया. उस दौर की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे पहनने के कुछ दिनों बाद ही उनके जीवन में मुश्किलें बढ़ने लगीं, तबियत ख़राब होने लगीं, उनके परिवार की माली हालत ख़राब होने लगी, कुल मिलाकर उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. इन सब चीजों के लिए कुछ लोग हीरे के शाप को जिम्मेदार मानते हैं. दरअसल ये हीरा ऐसा-वैसा हीरा नहीं था, इस हीरे ने सदियों से राजा-महाराजा से लेकर आम आदमी तक सबको कौतूहल से भर रखा है. वीडियो देखें.
तारीख: भगवान शिव के मुकुट में लगा बेशकीमती हीरा भारत से बाहर कैसे पहुंचा?
Nassak diamond आया कहां से? अभी कहां है ये हीरा? पूरा इतिहास जानेंगे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement