Middle East के देश जिन्हें मध्य पूर्व या वेस्ट एशियाई क्षेत्र के कई देश इन दिनों अशांति से जूझ रहे हैं. पर आज हो रहे संघर्ष के पीछे की कहानी के तार जुड़ते हैं इतिहास में हुए कुछ एग्रीमेंट्स से. ये तार जुड़ते हैं वहां की ऐसी पॉलिटिक्स से जिसकी वजह से आज इस क्षेत्र का नक्शा मुकम्मल हो पाया है. चाहे वो ब्रिटेन-फ़्रांस के बीच 1916 में हुआ एग्रीमेंट हो या इजरायल की बुनियाद कहा जाने वाला Belfour Declaration. तो क्या है मिडिल-ईस्ट की कहानी, कैसे बने यहां के देश, जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.
तारीख: कैसे हुआ था Middle East के देशों का बंटवारा?
चाहे वो ब्रिटेन-फ़्रांस के बीच 1916 में हुआ एग्रीमेंट हो या इजरायल की बुनियाद कहा जाने वाला Belfour Declaration, सभी घटनाओं ने मिडिल-ईस्ट पर असर डाला.
Advertisement
Advertisement
Advertisement