The Lallantop
Logo

तारीख: झुमका वाले गाने का बरेली से क्या कनेक्शन है? पूरा इतिहास जान लीजिए, ऐसे किस्से पहले कभी नहीं सुने होंगे

Uttar Pradesh में दो Bareilly है. एक रायबरेली जो लखनऊ के पास है. दूसरा बरेली जो दिल्ली से लगभग 280 किलोमीटर दूर है. और शहर के साथ साथ उत्तर प्रदेश की 18 एडमिनिस्ट्रेटिव डिवीजंस में से एक है. इस इलाके को रुहेल खंड के नाम से भी जाना जाता है.

Advertisement

शुरू से शुरुआत करें तो बरेली का इतिहास (History of Bareilly) महभारत से जुड़ता है. माना जाता है कि आज का बरेली, महाभारत काल का पांचाल राज्य था. यहां के राजा द्रुपद की बेटी द्रौपदी थी. और पांचाल से रिश्ता होने के नाते उनका एक नाम पांचाली भी था. मान्यता ये भी है कि बरेली जिले की आंवला तहसील के रामनगर गांव में पांचाल राज्य की राजधानी हुआ करती थी. महाभारत से ही जुड़ा एक और प्रसंग है. कहते हैं कि एक बार गुरु द्रोण ने अपने शिष्यों यानी पांडवों से कहा कि उन्हें पांचाल राज्य चाहिए. वीडियो देखें.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement