बंबई पर राज करने वाला एक डॉन (Haji Mastan). जिससे नजरें मिलाने की हिमाकत कोई नहीं कर सकता था. लेकिन फिर एक रोज एक कस्टम अधिकारी ने ये जुर्रत कर दी. न सिर्फ नजरें मिलाई बल्कि डॉन का जीना हराम कर दिया. डॉन, डॉन था. नेताओं को जानता था. कस्टम अफसर को कुछ ही दिन बाद तबादले का खत मिल गया. उसने अटैची उठाई और प्लेन का टिकट कटाकर, जाकर उसमें बैठ गया. कहानी का पटाक्षेप यहीं हो जाना चाहिए था. लेकिन इतना ही होता तो क्या डॉन, क्या डॉन की कहानी.
तारीख: बंबई पर राज करने वाले डॉन हाजी मस्तान की कहानी, दाउद से क्या रिश्ता था?
Haji Mastan के डॉन बनने और बंबई पर राज करने तक की कहानी. Dawood Ibrahim से Haji Mastan का क्या रिश्ता था? वो कौन-सी घटना थी जब दाऊद ने एक डॉन को लूटा और फिर खुद ही कूट दिए गए?
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
प्लेन का दरवाजा बंद होने में चंद मिनट ही बचे थे. एक जूता दरवाजे से अंदर दाखिल होता है. जूते के ऊपर चौड़ी मोहरी वाली सफेद पेंट. उसके ऊपर शर्ट भी सफेद. ये डॉन था. जो प्लेन के अंदर जाकर सीधे कस्टम अफसर की सीट पर जाता है. और कहता, अलविदा साहिब. फिर मिलेंगे. और ये कहकर प्लेन से उतर जाता है. आज के एपिसोड में इस डॉन के बारे में विस्तार से बात करेंगे. देखें वीडियो..
Advertisement

.webp?width=80)










.webp)


.webp)


