अफ्रीकी मूल के गुजराती लोगों को फौज में जाने से कौन रोक रहा है?
उससे पहले जानने वाली बात ये है कि अफ्रीकी मूल के लोग गुजरात में कर क्या रहे हैं.
Advertisement
लल्लनटॉप पहुंचा था गुजरात के गिर जंगल. ये वही जंगल है जो अपने शेरों के लिए मशहूर है. लेकिन यहां पर कई सारे अफ्रीकन मूल के लोग भी मिले. अब ये अफ्रीकी लोग गुजरात में क्या कर रहे हैं? इन्हें लाया गया या ये खुद आए? ये हिन्दुुस्तान के सूरत में दुर्ग की रक्षा करते थे. एक किस्सा मशहूर है कि अफ्रीकन लोगों की नाव खराब हो गई और आसपास शेर देखकर इन्हें लगा कि ये अफ्रीका आ गए और फिर यहीं के हो गए. उन अफ्रीकी लोगों को हिन्दुस्तानी भाषा में बात करते देखना बहुत मजेदार है. इनकी वजह से इस इलाके को मिनी अफ्रीका भी कहते हैं. यहां के लोगों को भी सरकार और उनके काम से शिकायत है. उनके लोगों को फौज में जाने की इजाज़त नहीं है. और क्या-क्या हैं इनकी शिकायत. जानिए इस वीडियो में.
Advertisement
Advertisement