The Lallantop
Logo

गेस्ट इन द न्यूजरूम: पॉलिटिक्स में कब आएंगे रघुराम राजन? PM मोदी, नोटबंदी और राहुल गांधी पर क्या खुलासा?

गेस्ट इन द न्यूजरूम में इर बार हमारे मेहमान भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन. हमारे साथी कुलदीप सरदार ने उनसे बहुत सारी बात की. साथ ही न्यूजरूम के साथियों ने उनसे कई सारे सवाल भी किए.

गेस्ट इन द न्यूजरूम में इर बार हमारे मेहमान भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन. हमारे साथी कुलदीप सरदार ने उनसे बहुत सारी बात की. साथ ही न्यूजरूम के साथियों ने उनसे कई सारे सवाल भी किए. बातचीत के दौरान उन्होंने राजनीति में अपने इंटरेस्ट के बारे में बताया और ये भी बताया कि उनको राजनीति में जाने से किसने रोका हुआ है. साथ ही उन्होंने बताया कि ओल्ड पेंशन स्कीम पर उनके क्या विचार है. राहुल गांधी से अपने संबंधों पर भी उन्होंने बात की. पूरी बातचीत सुनने के लिए देखें गेस्ट इन दी न्यूजरूम का ये एपिसोड.