गेस्ट इन दी न्यूजरुम में इस बार दूरदर्शन की पूर्व एंकर सलमा सुलतान और फेमस वॉयस-ओवर आर्टिस्ट शम्मी नारंग आए. सलमा सुलतान ने 1967 में दूरदर्शन ज्वॉइन किया, वे ब्लैक एंड व्हाइट जमाने से एंकरिंग कर रही हैं. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या से लेकर कई बड़े इवेंट के समय एंकरिंग की है. वहीं शम्मी नारंग ने 1970 और 1980 के दशक में दूरदर्शन पर एंकरिंग के लिए जाना जाता है. दूरदर्शन को छोड़ने के बाद उन्होंने वॉयस-ओवर आर्टिस्ट के तौर पर भी काम किया. देश में जहां भी मेट्रो में हिंदी आवाज है, वह शम्मी नारंग की ही है. सलमा सुलतान और शम्मी नारंग ने अपने दौर के कई मजेदार किस्से सुनाए. आज के दौर के एंकर्स और मीडिया को सलमा सुलतान और शम्मी नारंग ने क्या सलाह दी, जानने के लिए देखें पूरा इंटरव्यू.