The Lallantop
Logo

ग्राउंड रिपोर्ट: आज़म खान, रामपुर और जौहर यूनिवर्सिटी की पूरी कहानी

सपा सरकार का सबसे ताकतवर मंत्री जो भूमाफिया घोषित हो गया.

Advertisement
साल 1994-95. रामपुर के एक सरकारी कर्मचारी ने अपने पैसे पर एक छोटी सी लाइब्रेरी खोली. नाम रखा जौहर लाइब्रेरी. आज़म खान उस समय सूबे में मंत्री थे. इस लाइब्रेरी के उद्घाटन के लिए उन्हें बुलाया गया. आज़म खान को इस छोटी सी लाइब्रेरी में अपने काम की बड़ी चीज मिल गई. उस चीज का नाम था मौलाना जौहर. कौन थे मोहम्मद अली जौहर? और रामपुर से उनका ताल्लुक क्या था? आजम खान को उनमें ऐसा क्या मिला कि उनके नाम पर यूनिवर्सिटी खड़ी कर दी. उन पर किसानों की जमीन कब्जाने का आरोप लगा और भूमाफिया घोषित कर दिया गया. देखिए आजम खान, रामपुर के नवाब मिकी मियां,  मौलाना अली जौहर और रामपुर के राजनीति की पूरी कहानी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement