The Lallantop
Logo

तारीख: पहली फांसी की सजा जिसने महाभियोग करवा दिया

महाराजा नंदकुमार को वारेन हेस्टिंग्स ने एक झूठे मुक़दमे में फांसी पर चढ़ा दिया था.

Advertisement

बात बक्सर की लड़ाई से शुरू करते हैं. 1764 में हुई इस लड़ाई में एक तरफ ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी थी तो दूसरी तरफ बंगाल के नवाब, मीर कासिम, अवध के नवाब शुजा उद-दौला और मुग़ल बादशाह शाह आलम की तिकड़ी थी. इस जंग में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी की जीत हुई और बंगाल, बिहार, उड़ीसा के इलाके पर उनका कब्ज़ा हो गया. 1775 में इलाहबाद के समझौते के तहत कंपनी को अवध में भी कारोबार की इजाजत मिल गई. कंपनी अधिकारियों की मौज हो गई थी. देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement