भारती एयरटेल ने अपनी दूसरी तिमाही के परिणाम ज़ारी किए हैं. और इन परिणामों में ढेर सारी अच्छी बातें छुपी हुई हैं. मतलब हमारे लिए नहीं, कंपनी के लिए. उन अच्छी बातों में शामिल है-पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में (ईयर ऑन ईयर) कंपनी के राजस्व में 22% की शानदार बढ़त हुई है. घाटे में कमी. यानी जो घाटा पिछली साल इस तिमाही में 230.45 अरब था, अबकी वो घटकर महज़ 7.63 अरब रह गया. ARPU में ईयर ऑन ईयर 34 रुपये की बढ़त. मतलब पिछले साल इसी तिमाही में ARPU 128 रुपये था, अब वो 162 रुपये हो गया है. अब इसे पढ़ते ही दो सवाल मन में आते हैं- ये ARPU क्या होता है? इस खबर का हमपर क्या असर होगा? चलिए जानते हैं दोनों सवालों के उत्तर, आसान भाषा में. देखिए वीडियो.
ARPU क्या है, जो मोबाइल बिल और इंटरनेट पैक के रेट पर इफेक्ट डालेगा
साथ में सांठ-गांठ की एक ऐसी कहानी, जिसके चलते कंपनियां हमेशा फ़ायदे में और ग्राहक हमेशा नुक़सान में रहते हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement