पीएम मोदी बाग-बाग हैं. पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर और रेल मंत्री पीयूष गोयल भी बहुत खुश हैं. जी नहीं, बीजेपी फिर कोई इलेक्शन नहीं जीता है. मामला एक नए सम्मान का है. भारत के 8 समुद्र तटों को ब्लू फ्लैग नाम का सर्टिफिकेट मिला है. ब्लू फ्लैग को समुद्र तटों के संरक्षण के लिहाज से दुनिया में बड़ा सर्टिफिकेट माना जाता है. हालांकि इन तटों में मामल्लापुरम का वह बीच शामिल नहीं है, जिसकी सफाई खुद पीएम मोदी ने अक्टूबर 2019 में की थी. आइए जानते हैं ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट और उन जगहों के बारे में, जिन्हें यह मिला है. देखिए वीडियो.
आठ इंडियन बीच को मिले 'ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट', लेकिन PM मोदी ने जिसे साफ किया, उसे नहीं
समुद्र तटों की खूबसूरती, सुविधाओं के कड़े मानकों पर मिलता है ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट.
Advertisement
Advertisement
Advertisement