The Lallantop
Logo

तारीख: कहानी अमेरिकी इतिहास की इकलौती हाईजैकिंग की, जो आज तक सुलझ नहीं पाई.

DB Cooper की कहानी. जो पैसे लेकर प्लेन से कूदा और आज तक मिला नहीं.

Advertisement

कहानी शुरू होती है 24 नवंबर, 1971 की तारीख से. अमेरिका के पोर्टलैंड शहर के एयरपोर्ट पर एक आदमी आता है. और काउंटर से सिएटल जाने वाली फ्लाइट का टिकट लेता है. और अपना नाम बताता है डैन कूपर. आगे, फ्लाइट में क्रू और यात्रियों को मिलाकर कुल 42 लोग सवार थे. टेक ऑफ़ के कुछ देर बाद की बात है. डैन कूपर ने फ्लाइट अटेंडेंट को बुलाया. और उसे एक कागज़ थमाया. एयर होस्टेस ने कागज़ खोला. उसमें लिखा था- मेरे पास बम है. मैं चाहता हूं, तुम मेरे पास बैठ जाओ. क्या है इस हाईजैकिंग की पूरी कहानी, जानने के लिए वीडियो देखिए.

Advertisement

Advertisement
Advertisement