आज की तारीख यानी 1 अगस्त, 1954 की रात क्रांतिकारियों ने सिलवासा पर कब्जा करने के लिए 3 गुट बनाए और रात में ही सिलवासा पुलिस स्टेशन पर पहुंच गए. पुलिस स्टेशन पर तीन ओर से निगरानी की जा रही थी. अचानक हमला हुआ और पुलिसकर्मियों को आत्मसमर्पण करना पड़ा. रातभर क्रांतिकारी पुलिस चौकी पर ही बने रहे. सुबह होते ही नगर हवेली को भी आजाद घोषित कर दिया गया.देखें वीडियो.