The Lallantop
Logo

दुनियादारी: क्या भारत ने बलूचिस्तान प्रोटेस्ट में पैसा दिया, पाकिस्तान PM ने ये आरोप क्यों लगाया?

पाकिस्तान की राजनीति में बलूचिस्तान की क्या भूमिका है?

Advertisement

आज के समय में ये पाकिस्तान के मिलिटरी एस्टैब्लिशमेंट की पहचान बन चुका है. बलोच नागरिक रोज़ाना इसके शिकार हो रहे हैं. इसी के ख़िलाफ़ हज़ारों बलोच इन दिनों इस्लामाबाद में हैं. सरकार से गुज़ारिशें कर रहे हैं. मगर वो कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है. पाकिस्तान के कार्यावहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक़ काकर ने तो भारत पर आरोप लगा दिया. बोले कि प्रोटेस्ट के लिए भारत पैसा दे रहा है.
दिलचस्प बात ये है कि काकर बलोचिस्तान से ही आते हैं.

Advertisement

तो, आज हम जानेंगे,
- बलोच प्रदर्शनकारी सरकार से क्या मांग रहे हैं?
- पाकिस्तान की राजनीति में बलूचिस्तान की क्या भूमिका है?
- और, सरकार और सेना की आलोचना करने वाले बलोच कहां ग़ायब हो जाते हैं?
 

Advertisement
Advertisement