'6000 रुपये में रशियन...,' वाले जोक पर कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने सौरभ द्विवेदी के सामने क्या बता दिया? दी लल्लनटॉप के खास शो 'बैठकी' में सुशांत सिंह राजपूत के उस किरदार पर बात हुई, जो लोगों को धोनी से जोड़ देता है. कानपुर के हर्ष गुजराल के पास पापा के खूब किस्से हैं. बात जब गर्लफ्रेंड की आती है तो हर्ष ठिठोली में गुम होने की कोशिश करते हैं. खूब मजेदार बातें हुई हैं. देखें वीडियो.