दी लल्लनटॉप आपके लिए लेकर आया है एक नया शो 'बैठकी'. बैठकी के दूसरे एपिसोड में हमारे साथ हैं आईपीएस दिनेश एमएन. सौरभ द्विवेदी के साथ एक घंटे 40 मिनट के इस इंटरव्यू में दिनेश एमएन ने खुलकर बात की. प्रशासनिक अनुभव से लेकर निजी जीवन तक हमने आईपीएस दिनेश एमएन के जीवन के हर पहलू को छुआ है. इस इंटरव्यू में दिनेश एमएन ने सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर केस में जेल पहुंचने से लेकर जेल में सात सालों तक अपराधियों के बीच रहने की कहानी सुनाई है. जेल से निकलने के बाद दिनेश एमएन एक अफसर के तौर पर भ्रष्टाचार के तंत्र से भी लड़े हैं, कई आईएएस, आईपीएस और आईआरएस अफसरों को गिरफ्तार किया है. डकैतों से आमना-सामना हो या मंदिर जा कर देवी के सामने खास मन्नत मांगने की बात हो, आईपीएस दिनेश एमएन की कहानी रोचक किस्सों से भरी हुई है. तो चलिए इन किस्सों को सुनते हैं खुद आईपीएस दिनेश एमएन की जुबानी. देखिए वीडियो.