क्रिप्टो करेंसी भी एक तरह की डिजिटल करेंसी है. बस अंतर ये है कि इसमें क्रिप्टो जुड़ गया है. आपने वट्सऐप में पढ़ा है न, ‘ये संदेश एंड-टू-एंड इंक्रिपटेड है’. तो वट्सऐप मैसेज हों या क्रिप्टो करेंसी दोनों में चीज़ें क्रिप्टो यानी कूट के माध्यम से सुरक्षित रखी जाती हैं. साथ ही जहां डिजिटल करेंसी या नोट-सिक्कों में किसी देश की सरकार या उस देश के सेंट्रल बैंक का कंट्रोल होता है, वहीं क्रिप्टो करेंसी के मामले में ऐसा नहीं है. तो फिर क्रिप्टो करेंसी को कौन कंट्रोल करता है? कोई प्राइवेट कंपनी या व्यक्ति? जानने के लिए देखिए ये वीडियो.