अरेबियन पेनिन्सुला के एकदम दक्षिणी कोने में आपको दिखाई देगा यमन देश का एक बंदरगाह. जिसका नाम है एडन या अदन. अदन और भारत का रिश्ता कुछ दो हजार साल पुराना है. जब भारत और रोमन साम्राज्य के बीच ट्रेड होता था. तो इसी रास्ते होता था. अदन के पोर्ट (Aden port) पर तीन समंदरों का संगम होता है. लाल सागर, इंडियन ओसियन और अरेबियन सागर. यानी इन तीनों मार्गों से आने वाले जहाज अदन से ही होकर चलते थे.
तारीख: अरब का अदन बंदरगाह भारत से कैसे अलग हुआ?
Arab का Aden port ब्रिटिश इंडिया का पार्ट हुआ करता था? इसके भारत से अलग होने की कहानी जानेंगे आज के एपिसोड में.
Advertisement
Advertisement
Advertisement