The Lallantop
Logo

आसान भाषा में: खून के रिश्ते में शादी पर बवाल होता है, पर धर्म में नियम क्या?

अलग-अलग देशों में इसे लेकर नियम, क़ानून और मान्यताएं क्या हैं?

बात शादी की हो या किसी भी और रस्म की, दुनिया में जितने भी पंथ, मजहब या रिलिजन हैं, सबमें हर बात के तय नियम हैं. ट्राइबल कम्युनिटीज़ में भी कुछ रिवाज होते हैं, वो भी जीवन के हर संस्कार को लेकर इनसे बंधे हैं. ईवन जो लोग धर्म से परे हैं, यानी खुद को एग्नॉस्टिक या अथीस्ट मानते हैं, वो भी किसी न किसी तरह सामाजिक व्यवस्थाओं से ज़रूर जुड़े हुए हैं. देखें वीडियो.