हमारा स्पेशल शो, तारीख़. इसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज है 10 अगस्त और आज की तारीख़ का संबंध है भारतीय वायुसेना से. कारगिल की लड़ाई पर जो तारीख का एपिसोड था, उसमें हमने आपको बताया था. कि किस तरह परवेज़ मुशर्रफ कारगिल जीतने का प्लान बना रहे थे. और कैसे भारतीय सेना ने पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया था. आज के एपिसोड में हम आपको यही किस्सा सुनाने जा रहे हैं. तारीख- 10 अगस्त 1999. जगह- कच्छ में भारतीय एयर फोर्स का नलिया एयर बेस. अगले दिन यानी 11 अगस्त को एयर चीफ मार्शल ए.वाय. टिपनिस निरीक्षण के लिए बेस पर आने वाले थे. इसी को लेकर उस दिन तैयारियां चल रही थीं. देखिए वीडियो.