लल्लनटॉप बाजा आपके लिए लाया है एक नया पॉडकास्ट शो जिसका नाम है चैट-नी, बातों की चटनी. इस टॉक शो के होस्ट गरिमा और गर्वित आपको दुनिया भर के मुद्दों पर हल्की-फुल्की मज़ेदार बातें करते हुए सुनाई देंगे. आज के पॉडकास्ट का टॉपिक है वर्क लाइफ बैलेंस. आज कल भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में वर्क लाइफ और पर्सनल लाइफ में असंतुलन मानसिक और शारीरिक दिक्कतों समेत खुद पर ध्यान न दे पाने का कारण बनता जा रहा है.
कितना मुश्किल है वर्क लाइफ बैलेंस?: Ep 04
चैट-नी, बातों की चटनी शो के इस एपिसोड में बात हो रही है वर्क-लाइफ बैलेंस पर. शो होस्ट गर्वित और गरिमा ऑफिस वर्क और पर्सनल लाइफ में संतुलन के अपने अपने अनुभव भी साझा कर रहे हैं. जानिए एपिसोड में की वर्क लाइफ बैलेंस न होने की स्थिति में किन मानसिक और शारीरिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं. काम और निजी जीवन में समय निकलने के नए तरीके क्या है. एपिसोड में आप भारत और विदेशो में वर्क लाइफ बैलेंस से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों को भी सुनेंगे. साथ ही एपिसोड के एन्ड में वर्क लाइफ बैलेंस पर एक गुदगुदाती पैरोडी को भी सुनने को मिलेगा.
Advertisement
Advertisement
चैट-नी के इस एपिसोड में आप वर्क लाइफ बैलेंस पर कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों को भी सुनेंगे. जानिए एपिसोड में कि कुछ समृद्ध देशो में काम करने के घंटो में किस प्रकार कटौती कर के वर्क लाइफ बैलेंस को सफल बनाया जा रहा है. वही भारत में काम करने के तरीकों में दिन पर दिन स्थिति किस तरह ख़राब होती जा रही है. जानिए एपिसोड में कि रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में छोटे-छोटे बदलाव कर के वर्क प्रोडक्टिविटी और वर्क लाइफ बैलेंस किस प्रकार के जा सकती है.
Advertisement