The Lallantop

और कितना ज़लील होगे, देख ही लो गेम ऑफ थ्रोन्स

सारी दुनिया पगलाई है गेम ऑफ थ्रोन्स के पीछे.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
ये उन दिनों का लिखा हुआ है जब मैंने गेम ऑफ थ्रोन्स नहीं देखा था. अभी सातवें सीजन का पहला एपिसोड आ चुका है. हमने पीपी से हाथ जोड़कर एक चॉकलेट के वादे पर हॉटस्टार का लॉगिन ले लिया है. पहला दो मिनट देख भी लिया है. पिछला सारा मामला देख चुके हैं. उसके ओपेनिंग म्यूजिक में ही जादू है. बाकी तो सब मजेदार है ही. अगर हम उसके बारे में एक लाइन भी बताएंगे तो स्पॉइलर होगा. और गेम ऑफ थ्रोन्स का स्पॉइलर देना दुश्मनी निभाने का नया तरीका है. इसकी वजह से रिश्ते टूट जाते हैं, कतल हो जाते हैं. इसलिए हम आपको सिर्फ इत्ता ही बताएंगे कि अब देख लो. हम जब नहीं देखे थे तो ये लिखे थे, गौर किया जाए.
"यू नो नथिंग जॉन स्नो" कउन है ये जॉन स्नो? इसको कौन से गूढ़ रहस्य का पता नहीं है? कब पैदा हुआ? कैसे मरेगा? इन सवालों से दिन भर जूझता रहता हूं. क्योंकि ये शब्द सारा दिन मेरी टेबल के इर्द गिर्द मंडराते रहते हैं. यहां तीन चार लोग ऐसे हैं. जो बात करते हैं तो लगता है कोडिंग में हमको गरिया रहे हैं. इनकी बातें समझ नहीं आती. पता नहीं अंग्रेजी में कौन से जोक मारते रहते हैं? आपस में हंस लेते हैं. फिर हमारी तरफ देखते हैं. तो हम दांत चियार देते हैं. वो मुक्का मार कर कहते हैं "गेम ऑफ थ्रोन्स" देखो बे. जब तक नहीं देखे, "यू कुड नॉट गेट द जोक ब्रो." उनकी ऐसी कनफुस्की सुन पहले हम सोचते थे कि ब्रो जाएं सरग. पहले ये बताओ कि ये गेम ऑफ थ्रोन्स है क्या बला? क्यों खेलते हो इसको? और जो नहीं खेलते हैं उनको जलाते क्यों हो? हिकारत की नजर से क्यों देखते हो उनको? आखिर कब तक हम ये गेम न खेलने की वजह से बेइज्जत होंगे? यार बहुत गेम तो खेले हैं हम. हमको मालूम है कि कइसी फीलिंग आती है जब IGI का आठवां राउंड क्रॉस कर चुके हो. और अगला पांचवे पर अटका हो. तो उसको टंगड़ी मारने में कित्ता मजा आता है. IGI खेले हैं हम. अब बताओ. लेकिन सॉरी. गेम ऑफ थ्रोन्स नहीं खेले. और सुनो. वीडियो गेम भी बचपन से खेले हैं. हलवा नहीं है हमको हराना. इधर मैक्स पेन की मौज भी लिए हैं. GTA वाइस सिटी भी. ये वाला तो तुम भी खेले होगे. जिसमें एक एंबुलेंस आती है. एक आदमी की जान बचाने, 36 लोगों को कुचलते हुए. ये सब गेम तो हम खूब खेले हैं. लेकिन गेम ऑफ थ्रोन्स नहीं. इसीलिए दुनिया से कट गए.
हम बेइज्जत होते होते थक गए तो एक दिन मुंह खोल के भक्क से पूछ लिया. कि क्या है ये? गेम नहीं है यार. ये टीवी सीरीज है. वॉर टीवी सीरीज. हम पूछे "जोधा अकबर जैसा?" अबे हट मिडिल क्लास टीवी का कीड़ा. फिर "झांसी की रानी?" कंटाप मार देंगे. LOTR देखे हो? ये टीम IPL में कब आई? अबे घोंचू, LOTR माने लॉर्ड ऑफ द रिंग्स. वॉर मूवी थी हॉलीवुड की. इतनी लंबी फिल्म. फिर भी सुपरहिट. ऑस्कर जीत लिहिस थी ये फिल्म. अच्छा हां. देखे हैं. हिंदी में डब्ड. तो उसी को सीरियल बना दिया है? नहीं बे. उसी फिल्म की तरह ये टीवी सीरीज है. इसमें सब कुछ है. मार काट, खून खच्चर, रिश्ते, रिश्तों में होशियारी, पुराने जमाने के हथियार, रथ, घोड़े, बड़े बड़े साम्राज्य, उनके लिए मार पीट, धांसू हीरो हिरोइने, उनके भयंकर अंग्रेजी नाम, इमोशन, ड्रामा, माने सब कुछ. अगर इसको नहीं देखा तो कल से मेरे बगल में मत बइठना. गुरू है तो चीज जबर. हिंदी में है क्या? भक्क. मुंह बंद करके बैठ जाओ. सबटाइटल के साथ मिल जाएगा. नेटफ्लिक्स का कनेक्शन ले लो. ठीक है. अब बिना देखे इसकी बात न करेंगे. पहले इसका ट्रेलर देख लें.
ट्रेलर देख लिए. एकदम झन्नाट टाइप लगा. मन ही मन कसम खाई कि अब बिना देखे नहीं रहेंगे. लेकिन गुरू शैतान की उमर लंबी होती है. देखो हम भले चंगे हैं. वो भी बिना गेम ऑफ थ्रोन्स देखे. अभी तक नहीं पता कि ये क्या है? सिर्फ अटकलें लगा रहे हैं. इसको डिकोड करने की कोशिश करते हैं. जित्ते लोग नहीं देखे उनको बुलाते हैं. इसका हिंदी ट्रांसलेशन पूछते हैं. गेम माने खेल. थ्रोन्स माने सिंहासन. तो अब हमको कुल इत्ता  पता है कि एक सिंहासन है. तीन ठो ड्रैगन हैं. एक उनकी अम्मी हैं. तमाम सारे राजा लोग हैं. ये राजा एक दूसरे से लड़ते रहिते हैं. ढेर सारे मर्डर हैं. खूब सारा सेक्स है. सबकी अपनी फौज है. वो पुराने हथियारों से लड़ते हैं. जॉन स्नो भले कुछ नहीं जानता. लेकिन जॉन स्नो के बारे में हम सब कुछ जान कर रहेंगे. अब ये पिच्चर ट्रेलर से आगे बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें: Game of Thrones बघेली में आता तो ऐसा होता गेम ऑफ थ्रोन्स खेलना है तो आ जाओ मैदान में गेम ऑफ थ्रोंस न देखने वालों के लिए दुनिया कितनी निर्दयी हो जाती है  

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement