The Lallantop

'कोई मिल गया' वाला जादू कौन था और वो कहां चला गया?

वो न कोई गुड्डा था, न ग्राफिक इफेक्ट. बहुत जाना-पहचाना नाम है.

Advertisement
post-main-image
जादू को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था.
अगर आपने 'कोई मिल गया' देखी है, तो उसका जादू अब भी आपके जेहन में होगा. हालांकि उसके मुंह से बस 'धूप' ही सुना है, लेकिन फिल्म के बाद फैन फॉलोविंग में वो रितिक रोशन और प्रीति ज़िंटा को भी टक्कर दे सकता था. अचानक से मुझे ध्यान आया कि जादू-वादू तो सब ठीक है, लेकिन वो कैरेक्टर निभाया किसने था. रिसर्च चालू हुई और नतीजा आपके सामने है.
फिल्म कोई मिल गया में इंद्रवदन ने एलियन का रोल किया था.
फिल्म कोई मिल गया में इंद्रवदन ने एलियन का रोल किया था.


जिस एक्टर ने 'कोई मिल गया' फिल्म में जादू का रोल किया था उसका नाम था इंद्रवदन पुरोहित. 'था' इसलिए क्योंकि अब वो नहीं हैं. फिल्म की रिलीज़ के 14 साल बाद यानी 2014 (28 सितंबर) में उनकी मौत हो गई. इंद्रवदन साल 1976 से फिल्मों में एक्टिव रहे. उनके खाते में हिंदी, गुजराती और मराठी समेत 30 से ज़्यादा फिल्में हैं. उन्होंने 2001 में आई हॉलीवुड फिल्म 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स- द फेलोशिप ऑफ द रिंग' में भी काम किया था.
'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' में उन्होंने बॉडी डबल किया था.
'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' में उन्होंने बॉडी डबल किया था.


इसमें इंद्रवदन ने स्क्रीन पर एक किरदार का बॉडी डबल प्ले किया था. 'बॉडी डबल' मतलब किसी किरदार को ऐसे सीन में निभाना, जहां उसकी शक्ल नहीं दिखाई देती. इस तरह की चीज़ें भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में भी बहुत प्रचलित है. कई बार खतरनाक स्टंट करने के लिए स्टार्स की कद-काठी के इंसान का इस्तेमाल किया जाता है.
फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने कोस्टार रितिक के साथ इंद्रवदन.
फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने कोस्टार रितिक के साथ इंद्रवदन.


इसके अलावा इंद्रवदन टीवी पर भी काफी दिखाई देते थे. आखिरी बार उन्हें सब टीवी पर आने वाले बच्चों के शो 'बालवीर' में 'डूबा डूबा' नाम का किरदार निभाते देखा गया था. 'कोई मिल गया' के बारे में कहा जाता है कि फिल्म के डायरेक्टर और रितिक के पापा राकेश रोशन अपने इस किरदार को पब्लिक से छुपा कर रखना चाहते थे.
'बालवीर' के डूम डूम वाले कैरेक्टर में इंद्रवदन पुरोहित.
'बालवीर' के डूम डूम वाले कैरेक्टर में इंद्रवदन पुरोहित.




ये भी पढ़ें:
'छोटा बच्चा जान के हमको ना समझाना रे' वाला बच्चा कहां है और क्या कर रहा है?

अक्षय कुमार की पहली हीरोइन कहां और किस हाल में है?

कौन है ये लड़की जो पल भर के लिए 'घूमर' गाने में दिखाई देती है?

आमि‍र का र‍िकॉर्ड नहीं तोड़ पाए सलमान, ये है 'टाइगर जिंदा है' का कुल कलेक्शन



वीडियो देखेें: सलमान, आमिर और अक्षय के साथ काम कर चुका ये बच्चा अब हीरो बन गया है

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement