The Lallantop

नीता-राधिका की साड़ी के बारे में तो खूब सुना, इन्हें पहना कर करोड़ों कमाने वाली डॉली के बारे में भी जान लीजिए

एक साड़ी पहनाने के 2 लाख़ रुपये तक लेती हैं डॉली जैन.. दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट से लेकर श्री देवी तक को पहनाई है साड़ी.

post-main-image
यह महिला अपने काम के लाखों में पैसे लेती हैं. इनका काम है साड़ी ड्रैप करना का. नाम है डॉली जैन. (फ़ोटो/इंस्टाग्राम)

राधिका मर्चेंट, कियारा आडवाणी, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ़. इन सबकी शादी में क्या कॉमन चीज़ रही? आप सोच रहे होंगे- डिज़ाइनर, मेकअप आर्टिस्ट, खाना, गेस्ट लिस्ट, वेन्यू या फिर सजावट. नहीं, आप गलत हैं. इन सबकी शादी में एक महिला कॉमन रही. क्योंकि कहा जाता है कि उस महिला का काम कोई और नहीं कर सकता है. सेलिब्रिटीज़ के पास अलग-अलग डिज़ाइनर और अलग-अलग मेकअप आर्टिस्ट होते हैं. लेकिन इस काम के लिए सिर्फ़ यही एक महिला रहती हैं. यह महिला अपने काम के लाखों में पैसे लेती हैं. इनका काम है साड़ी ड्रैप करने का. नाम है Dolly Jain. गूगल पर अगर Dolly jain saree draping से सर्च करेंगे तो आपको पता चलेगा कि ये क्या कमाल का काम करती हैं. आज इनकी ही बात करेंगे हम.

साड़ी पहनाने के लाखों रुपये लेने वाली डॉली जैन कौन हैं?

पिछले कई दिनों से इंडिया में एक कीवर्ड बना हुआ है- Anant Ambani Radhika Merchant Marriage. जो आज डॉली जैन पर बात करने की सबसे बड़ी वजह भी है.

शादी में किसने, क्या पहना है इस पर कई लोगों की नजर होती है. अमीर लोगों की शादी में पहने गए कपड़ों पर खबरें तक बनती हैं. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में घरवालों ने जो कपड़े पहने, उनकी भी चर्चा है. खास तौर पर नीता अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी की साड़ी की काफी चर्चा है. यहीं पर एंट्री होती है डॉली जैन की, जिन्हें साड़ी एक्सपर्ट कहा जाता है.

कहां से शुरू हुआ साड़ी एक्सपर्ट बनने का सफर?

डॉली की शादी एक साधारण परिवार में हुई थी. वहां उन्हें रोज़ साड़ी ही पहननी पड़ती थी. सासू मां के आदेश पर. उनके मुताबिक साड़ी पहनने में उन्हें 45 मिनट लगते थे. वो परेशान हो गई थीं. लेकिन रोज़-रोज़ सासू मां से कौन अड़े, सो डॉली चुपचाप साड़ी पहन लेती थीं. इस उम्मीद में कि एक दिन उनकी सासू मां उन्हें कुर्ता पहनने के लिए कहेंगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. 

आगे क्या हुआ वो भी बताएंगे, लेकिन आप अभी नीता अंबानी को उस साड़ी में देखिए जो डॉली ने उन्हें पहनाई है.

ये इनका लेटेस्ट काम है. मतलब अभी-अभी इंस्टाग्राम पर फ़ोटो डाली गई है. इस फ़ोटो के कैप्शन में डिज़ाइनर का नाम लिखा है. साथ ही लिखा है, ‘ड्रेप बाय डॉली जैन’.

पहले लड़कियां साड़ी पहनने के लिए मम्मी, मौसी, चाची के पास ही तो जाती थीं. फिर धीरे-धीरे पार्लर में जाने लगीं. मेकअप कराने जाती थीं, लेकिन फिर लहंगा, साड़ी भी वहीं पहनने लग गईं. क्योंकि कपड़े के हिसाब से ही मेकअप होता है. इसी से डॉली के दिमाग में भी साड़ी ड्रेप का आइडिया आया. Indian Idol season 13 में डॉली को बुलाया गया था. इसमें उन्होंने बताया था कि वो हाउसवाइफ़ से आर्टिस्ट कैसे बनीं. या यूं कहें कि प्रोफेशनल साड़ी ड्रेपर कैसे बनीं. 

उन्होंने बताया कि उन्हें साड़ी से नफ़रत हो गई थी. रोज़-रोज़ साड़ी को देखकर उन्हें गुस्सा आता था. लेकिन फिर उन्होंने सोचा कि जैसा उनका हाल है, वैसा और लोगों का भी होगा. इसलिए उन्होंने पहले अपनी नफ़रत को आर्ट में बदला और फिर प्रोफ़शन में. अब डॉली 18 सेकेंड में साड़ी पहन लेती हैं और पहना देती हैं. वो भी अलग-अलग तरीके से.

सेलिब्रिटीज़ के बारे में कहा जाता है कि आम तौर पर वे अपनी ड्रेस रिपीट नहीं करते हैं. लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है. हाल फिलहाल में इस राय को तोड़ा है आलिया भट्ट ने. आलिया ने जो साड़ी अपनी शादी में पहनी थी, उसे उन्होंने दोबारा नेशनल अवार्ड के फंक्शन में भी पहना था. दोनों ही बार डॉली ने उन्हें साड़ी पहनाई थी. डॉली का दावा है कि वो एक साड़ी को 325 तरीके से पहना सकती हैं. उनका कहना है कि जरूरी ये नहीं है कि वो साड़ी को 325 तरीक़े से पहना सकती हैं, जरूरी ये है कि वो एक ही कपड़े को 325 दिनों के लिए तैयार कर चुकी हैं. आलिया के मामले में उन्होंने ये करके दिखाया है.

Indian Idol season 13 में डॉली ने कहा था,

"औरतें कुछ भी कर सकती हैं. मैं जब साड़ी ड्रेपिंग का काम शुरू कर रही थी, तब लोगों ने कहा था कि मैं पागल हो गई हूं. मेरा दिमाग ख़राब हो गया है. साड़ी पहनाकर कोई पैसा कैसे कमा सकता है. लेकिन आप आज मुझे देखिए."

कोलकता की रहने वाली डॉली ने जनवरी 2023 में टाइम्स ऑफ़ इंडिया को इंटरव्यू दिया था. इसमें उन्होंने बताया कि जब वो हाउसवाइफ़ थीं, तब लोग उनके साड़ी पहनने के तरीक़ों की तारीफ़ करते थे. इसलिए उन्होंने लोगों को साड़ी पहनाने में मदद करना शुरू किया. और धीरे-धीरे ये उनका हुनर बन गया. उन्होंने कहा,

"मैं एक शादी में दुल्हन को बहुत भारी दुपट्टा पहनाने में मदद कर रही थी. उसी समय डिज़ाइनर जोड़ी 'अबू जानी-संदीप खोसला' के संदीप खोसला ने मेरा काम देखा. वह इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने मशहूर हस्तियों को मेरी सिफारिश करना शुरू कर दिया. लेकिन जब मैं श्रीदेवी को साड़ी पहना रही थी और उन्होंने कहा कि मेरे पास जादुई उंगलियां हैं और मुझे इस खास काम को एक पेशे में बदलना चाहिए, तो यह विचार पहली बार मेरे दिमाग में आया."

अपने 15 साल के करियर के बारे में बात करते हुए डॉली ने कहा,

"मैं किसी को भी साड़ी पहनाने के लिए कहीं भी जा सकती थी. हर महिला मेरे लिए एक सीख थी, क्योंकि उनकी साड़ी की बनावट और पसंद अलग थी और यहां तक कि कपड़ा भी अलग था. सब कहते हैं कि एक महिला को खुश करना मुश्किल है, और मैंने हर बार ऐसा किया. मैं पिछले 15 सालों से हर रोज़ सुबह एक मैनिकन पर साड़ी पहनाने का अभ्यास करती हूं. ठीक वैसे ही जैसे एक गायिका 'रियाज़' करती है."

जैन के पास साड़ी ड्रेप करने की कई तरकीबें हैं. आमतौर पर डॉली 35,000 रुपये से 2 लाख रुपये के बीच एक साड़ी ड्रेपिंग का चार्ज करती हैं.

जब लहंगा छोटा पड़ गया

एक रिपोर्ट में बताया गया कि डॉली एक बार एक डेस्टिनेशन वेडिंग में गई हुई थीं. थाईलैंड में. वो दुल्हन को लहंगा पहना रही थीं. तभी उन्हें एहसास हुआ कि दूल्हे की लंबाई दुल्हन से ज़्यादा है. इसलिए दुल्हन को दूल्हे के साथ मैच करने के लिए हील्स पहननी पड़ेगी. लेकिन हील्स से लहंगा छोटा लगेगा. इसलिए डॉली ने किसी से कांजीवरम साड़ी ली. उससे छोटी प्लीट्स बनाई और दुल्हन को लहंगे के नीचे पहना दिया ताकि प्लीट्स लहंगे में एक परत जोड़ दें और लंबाई बढ़ा दें.

जयललिता को लहंगा पहनाया

कुछ साल पहले डॉली तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता को लहंगा पहनाने गई थीं. लेकिन डॉली को अंदर अपना सामान ले जाने की अनुमति नहीं दी गई थी. उनकी लाई सेफ्टी पिन पर आपत्ति जताई गई. इस किस्से के बारे में डॉली बात करते हुए कहती हैं,

"मुझे उन्हें बताना पड़ा कि उनकी साड़ी के लिए सेफ्टी पिन की जरूरत है. मैं सेफ्टी पिन से किसी की हत्या नहीं कर सकती."

एक बार मशहूर डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ​​ने डॉली के बारे में कहा था कि अगर आप चाहते हैं कि आपके कपड़े सुंदर दिखें और आप स्लिम दिखें, तो डॉली आपके लिए सबसे सही लड़की है.

डॉली के जीवन का एक ही मिशन है. युवा पीढ़ी के बीच साड़ी को लोकप्रिय बनाना. डॉली कहती हैं,

“साड़ी पहनना एक भारतीय कला है जो लुप्त होती जा रही है. मैं अगली पीढ़ी को, जिसे कभी साड़ी पहनना नहीं सिखाया गया, उसे नियमित रूप से साड़ी पहनने वाले लोगों में बदलना चाहती हूं. मैं उनसे कहती हूं कि उनके पास जो कुछ भी है, उसे साथ ले आओ और फिर मैं उन्हें साड़ी पहनाना सिखाती हूं. चाहे कैनवास के जूते हों या अपनी पसंदीदा गुच्ची का बेल्ट. साड़ी किसी के साथ भी पहनी जा सकती है.”

डॉली का अपना एक यूट्यूब चैनल भी है. यहां उनके 8 लाख़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इस पर वो अलग-अलग तरीक़े से साड़ी पहनना सिखाती हैं. डॉली एक किताब पर भी काम कर रही हैं जिसमें साड़ी पहनने की विभिन्न शैलियों को दिखाया जाएगा.

वीडियो: अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में कौन क्या तोहफा दिया?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स