The Lallantop

एक्ट्रेस नीना ने कहा 'मुझे बच्चा पैदा करना है लेकिन शादी नहीं', फिर घर में तूफान आ गया

एक्ट्रेस नीना गुप्ता की कहानी, जिनकी बोल्डनेस ने कभी भारतीय समाज में खलबली मचा दी थी.

Advertisement
post-main-image
neena

एक लड़की. दिल्ली में पैदा हुई. हिमाचल के लॉरेंस बोर्डिंग स्कूल में पढ़ी. फिर दिल्ली वापस आई. डीयू के दौलत राम कॉलेज से संस्कृत में मास्टर्स किया. M.Phill में एडमिशन लिया. लेकिन मन तो लगता था सिर्फ फिल्मों में. फ़िल्में देखने में. और हीरो-हीरोइनों को देख कर एक्टिंग करने में. पहुंच गई उस दुनिया में. फिल्मों और टीवी सीरियलों में खूब काम किया. सीरियल लिखे और डायरेक्ट भी किए. लेकिन उसको याद रखा जाता है, उसके सबसे साहसी कदम के लिए. विवियन रिचर्ड्स से अफेयर. और बिना शादी किए एक बच्ची को जन्म देने के लिए. ये नीना गुप्ता की कहानी है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सन 2017 में लोग डिम्पी गांगुली से सवाल पूछते थे कि क्या तुमने शादी से पहले सेक्स किया था? तो 1988 में जब कोई लड़की अपने घर पर कहती. मैं एक बच्चे को पैदा करना चाहती हूं. लेकिन उसके पापा से शादी करने का मेरा कोई ईरादा नहीं है. बच्चे को मैं अकेले ही पालूंगी. सोचिए क्या बवाल हुआ होगा घर में. लेकिन नीना वाकई बहुत हिम्मती थीं. अपने मम्मी-पापा को मनाया. समझाया. फाइनली उनके पापा मम्मी मान गए. दोनों ने नीना को हर तरह से सपोर्ट किया. नीना ने फिल्मों में स्ट्रॉन्ग औरतों के किरदार निभाए. लेकिन असल ज़िन्दगी में वो बहुत शर्मीली हैं. उनको घर में रहकर एक होममेकर जैसी ज़िन्दगी बिताना ज्यादा पसंद है. कैसी रही होगी नीना की अब तक की जर्नी. क्या एक्सपीरियंस होंगे उनके? और फिलहाल वो कहां हैं?

विवियन रिचर्ड्स, प्रीतीश नंदी और मसाबा का बर्थ सर्टिफिकेट

नीना और वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट टीम के स्टार बैट्समैन विवियन रिचर्ड्स का अफेयर बहुत कम समय का था. नीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके और विवियन के बीच कोई इमोशनल अटैचमेंट कभी नहीं था. जिस वक़्त विवियन और नीना का अफेयर था, विवियन अपनी वाइफ से अलग हो चुके थे. तलाक तब तक नहीं हुआ था. पहली पत्नी से विवियन के दो बच्चे थे.

Viv-Richards

 जब नीना प्रेग्नेंट हुईं, मीडिया से उन्होंने दूरी बना ली. 1989 में नीना ने जब मसाबा को जन्म दिया. उसको पालने की ज़िम्मेदारी भी खुद ली. फ़िल्में, कैरियर, डायरेक्शन, लेखन सब चलता रहा. बहुत समय तक उन्होंने बच्चे के पापा का नाम मीडिया में नहीं आने दिया. विवियन रिचर्ड्स बहुत बड़े खिलाड़ी थे. शायद नीना नहीं चाहती थीं कि विव के कैरियर पर कोई असर पड़े. ये उनकी मर्ज़ी थी. नहीं बताना चाहती थीं वो किसी को.

Advertisement

लेकिन कुछ लोगों की आदत होती है ना. दूसरे की ज़िन्दगी में बहुत ज्यादा नाक घुसेड़ने की. वही हुआ यहां भी. प्रीतीश नंदी को किसी से मसाबा के बर्थ सर्टिफिकेट की ज़ेरोक्स कॉपी मिल गई.वो समझ गए. मसाबा के पापा कौन हैं. उसने नीना को धमकी दी. कहा कि वो ये कुबूल करें कि मसाबा विवियन रिचर्ड्स की बेटी है. अगर नीना ने ऐसा नहीं किया तो वो मसाबा का बर्थ सर्टिफिकेट अखबारों में छपवा देंगे. मसाबा का बर्थ सर्टिफिकेट वीकली ऑफ इंडिया में छपा था.

पेपर में साफ़ था. मसाबा नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स की बेटी है. नीना और मसाबा एकदम से स्टार बन गईं. विवियन ने भी मान लिया कि मसाबा उनकी बेटी है.  वो अक्सर इंडिया आते थे. नीना और मसाबा से मिलते थे. या उनको अपने साथ वेस्टइंडीज़ ले जाते थे.

एक डिसफंक्शनल परिवार

वैसे तो हर परिवार में कुछ ना कुछ गड़बड़ होती ही है. कोई भी परिवार परफेक्ट नहीं होता. लेकिन हर परिवार अपने-अपने तरीके से इम्परफेक्ट होता है. मसाबा को बचपन से ही ये पता था. कि उसके पापा मम्मी ने शादी नहीं की. ना ही कभी करेंगे. वो जानती थी कि वो एक 'लव चाइल्ड' है. लेकिन उसको कभी इस बात से फर्क नहीं पड़ा.

मसाबा के लिए नीना ही उसके मम्मी और पापा दोनों थी. सिंगल पैरेंट होना बहुत मुश्किल होता है. नीना की लाइफ में भी आईं. उनको शूटिंग के लिए जाना होता था. लेकिन मसाबा छोटी थी. नीना कभी उसको अपने साथ शूटिंग पर ले जातीं. कभी बेबीसिटर के पास छोड़ कर जातीं.

Advertisement
100515_brunch_9

 एक इंटरव्यू में नीना ने कहा था. बच्चे को अकेले पालना बहुत मुश्किल है. उन्होंने कभी मसाबा को ये नहीं लगने दिया. कि अगर उसके पापा साथ नहीं रहते तो ये कोई अजीब बात है. इसलिए मसाबा के लिए भी ये एक रेगुलर सी बात थी. पापा कभी-कभी आते थे. गिफ्ट्स लाते थे. और घुमाने ले जाते थे. मसाबा मुंबई के फेमस नारसी मोंजी स्कूल में पढ़ी. वहां पर ज़्यादातर स्टार्स के बच्चे ही आते हैं. उनमे से बहुतों के पापा-मम्मी अगल रहते थे. या उनका डिवोर्स हो चुका था. इसलिए दोस्तों के बीच भी कभी मसाबा को कुछ अजीब नहीं लगा.

नीना और डायरेक्टर सतीश कौशिक कॉलेज टाइम के दोस्त रहे हैं. जब मसाबा ने स्कूल जाना शुरू किया. सतीश ने कहा, पापा के नाम वाले कॉलम में वो अपना नाम लिख देंगे. लेकिन नीना ने मना कर दिया. कहा, इस पर विवियन का ही नाम लिखा जाएगा. 

नीना के लिए मसाबा ही उनकी पूरी ज़िन्दगी है. जब मसाबा क्लासिकल म्यूजिक सीखने लन्दन गई थी. नीना को हर वक़्त घबराहट होती थी. नया शहर, अकेली लड़की. लेकिन फिर धीरे- धीरे उन्होंने उस फीलिंग को कंट्रोल कर लिया.

एक रिपोर्टर ने नीना से पूछा था, आपकी ज़िन्दगी का सबसे रोमांटिक पल कौन सा था. नीना ने कहा, जब मसाबा का जन्म हुआ था. उसी दिन मुझे प्यार का असली मतलब समझ आया था.

मसाबा गुप्ता एक बहुत ही फेमस फैशन डिज़ाइनर हैं. मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में उनके ब्रांड के आउटलेट हैं.

खलनायक और 'चोली के पीछे' पर बवाल

हमारे घर के पास एक वीडियो पार्लर था. जीतू भैया का. एक वक़्त में उनकी दुकान में सिर्फ यही गाना बजता था. कू कू कू कू. चोली के पीछे क्या है. चुनरी के नीचे क्या है. और जिस अदा से माधुरी थिरकती थीं. उसी के जवाब में नीना भी माधुरी को छेड़ती थीं. गाना बहुत हिट हुआ. आज भी बहुत लोगों को पूरा याद भी होगा. इस गाने ने नीना को स्टार बना दिया. गाने को लेकर बहुत बवाल भी कटा. लोगों का कहना था कि गाना अश्लील और डबल मीनिंग है. नीना के डांस की तारीफ भी बहुत हुई. इस गाने के बाद नीना के पास सारे रोल इसी तरह के आने लगे. 

'कमज़ोर कड़ी कौन' वाली खडूस नीना

जो नीना हमारे जहन में हैं वो एक स्टूडियो में हैं. 10 लोग 10 पोडियम. और बीचों-बीच में नीना. नीना कहती हैं. आइए देखें, कमजोर कड़ी कौन. और अचानक एक पोडियम के ऊपर लाल बत्ती जल जाती है. नीना एकदम कड़क आवाज़ में कहती हैं, आप जा सकते हैं, नमस्ते. ये जो शब्द हैं, आज भी कानों में एकदम साफ़ घुमते हैं. आप जा सकते हैं, नमस्ते. इस गेम शो के लिए नीना को बहुत तारीफें मिलीं. उनका रूड अंदाज़. और कड़क आवाज़. ऐसा तरीका कि कंटेस्टेंट हदस जाए. इस शो के चलते उनको बहुत सारे हेट-मेल्स भी मिले. गुस्से भरी चिट्ठियां. लेकिन नीना ने इसको बहुत हेल्दी ढंग से लिया. कहा, ये तो उस शो का फॉर्मेट था. और उनको ख़ुशी है कि लोग उनसे इतना प्यार करते हैं. कि उनके रूड रवैये से लोगों को तकलीफ हुई. और उन्होंने चिट्ठियां लिखीं.

नीना ने 2008 में अमेरिका के एक बिज़नसमैन विवेक मेहरा से शादी कर ली थी.

Advertisement