
भारत के अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और बंगाल में रेड पांडा पाया जाता है. (फोटो-विकिपीडिया)
चीन ने ठोका चाइनीज रेड पांडा पर दावा पिछले साल बीजिंग में चाइनीज साइंस एकेडेमी कुनमिंग ने एक महत्वपूर्ण रिसर्च पब्लिश किया. इसमें कहा गया कि पांडा की एक नहीं दो प्रजातियां हैं. हिमालयन रेड पांडा और चीनी रेड पांडा, दोनों अलग-अलग हैं. एशिया भर से 65 जंगली रेड पांडा के डेटा का इस्तेमाल कर रिसर्चर इस नतीजे पर पहुंचे थे. उन्होंने पाया कि हिमालयन और चाइनीज रेड पांडा का डीएनए अलग है. रिसर्च में यह भी पता चला कि चाइनीज रेड पांडा का चेहरा ज्यादा लाल और इसकी पूंछ में गहरे लाल व सफेद रंग के छल्ले होते हैं. जबकि हिमालयन रेड पांडा इन दोनों विशेषताओं में अलग होते हैं. हिमालयन रेड पांडा नेपाल, भूटान, उत्तरी भारत, उत्तरी म्यांमार, तिब्बत और चीन के पश्चिमी युनान प्रांत में पाए जाते हैं. जबकि चीनी रेड पांडा चीन के युन्नान और सिचुआन प्रांतों तक ही सीमित हैं. आपको बता दें कि पिछले 2 दशकों में रेड पांडा की संख्या में 50 फीसदी की गिरावट आई है. ऐसे में इस रिसर्च से रेड पांडा को संरक्षित करने को लेकर नए तरह की प्लानिंग शुरू की गई. लेकिन चाइनीज रेड पांडा सिर्फ चीन में ही होता है वाली बात भारतीय रिसर्चरों के गले नहीं उतरी.

चीन के वैज्ञानिकों ने सबसे पहले बताया कि रेड पांडा की दो प्रजातियां हैं. उसने यह भी दावा कर दिया कि इसमें से एक प्रजाति सिर्फ चीन में पाई जाती है. (फोटो-विकिपीडिया)
चीनी रिसर्च गलत साबित हुई
दुनियाभर के वैज्ञानिकों के साथ भारत के वैज्ञानिकों ने भी यह बात मान ली थी कि रेड पांडा एक नहीं बल्कि दो तरह के होते हैं. लेकिन भारतीय वैज्ञानिकों के गले यह बात नहीं उतर रही थी कि चाइनीज रेड पांडा सिर्फ चीन में ही पाए जाते हैं. भारतीय वैज्ञानिकों ने अपनी रिसर्च करना शुरू की. हाल ही में भारतीय प्राणि सर्वेक्षण (Zoological Survey of India) की तरफ से एक रिसर्च प्रकाशित हुई है. इसमें यह बात निकल कर आई है कि चीन के अलावा भारत में भी चाइनीज रेड पांडा पाए जाते हैं. इस रिसर्च में न सिर्फ रेड पांडा की शक्ल सूरत, बल्कि उसके डीएनए को भी चेक किया गया है. यह रिसर्च करने के लिए वैज्ञानिकों ने पिछले 3 साल में भारत के अलग-अलग इलाके में पाए जाने वाले रेड पांडा के चेहरों के सैंपल खंगाले. कई डीएनए सैंपल लिए और तब जाकर इस नतीजे पर पहुंचे.
यह रिसर्च पिछले हफ्ते नेचर (साइंटिफिक रिपोर्ट) और जर्मन सोसाइटी ऑफ मैमेलियन बायलॉजी में छपी है. चीन ने अपनी रिसर्च में यह भी दावा किया था कि चाइनीज रेड पांडा अरुणाचल प्रदेश की सियांग नदी के चीन की तरफ वाले हिस्से में ही पाए जाते हैं. सियांग नदी एक तरह से चाइनीज रेड पांडा के लिए डिवाइडिंग लाइन है. इस दावे को भी भारतीय वैज्ञानिकों ने खारिज कर दिया है.
फिलहाल तो हम एक और चाइनीज साजिश से बच गए वरना चीन बरसों तक दावा करता रहता कि चाइनीज रेड पांडा सिर्फ चीन में ही पाए जाते हैं. इस तरह उनके पाले में काले-सफेद और लाल, दो तरह के पांडा आ जाते. लेकिन ये हो न सका.