सर/ मैडम
1. मैं बैंक और अपने बीच हुई बातचीत के साथ ही आपके अधिकारियों और अपने लोगों के बीच हुई बातचीत का संदर्भ रख रख रहा हूं. मैं 13 फरवरी और 15 फरवरी 2018 को किए गए ईमेल का भी संदर्भ रख रहा हूं.
2. पिछले कुछ दिनों में बैंक की ओर से और जांच एजेंसियों के अधिकारियों की ओर से ऐक्शन लिया गया है. इस पूरे मामले की विस्तृत मीडिया कवरेज हुई है. मुझे इस वक्त में आप सबसे कुछ कहना है. मीडिया का कहना है कि नीरव मोदी ग्रुप की देनदारी 11,000 करोड़ रुपये है. जैसा कि आप जानते हैं कि ये पूरी तरह से गलत है और नीरव मोदी ग्रुप की देनदारी इससे बहुत कम है. जब आपकी ओर से शिकायत दर्ज करवाई भी गई, तो मैंने बेहतरी के लिए लिखा था कि मुझे फायर स्टार ग्रुप या उसकी चीजों को बेचने के लिए इजाजत दी जाए, जिससे कि पैसे लाए जा सकें. और इन पैसों से सिर्फ फायर स्टार ग्रुप की ही नहीं और भी तीनों फर्मों की देनदारी भी पूरी हो जाएगी. कुल कारोबार की कीमत करीब 6500 करोड़ रुपये आंकी गई थी, जिसकी मदद से बैंक के उधार को चुकाया जा सकता था.
3. हालांकि, मीडिया की ओर से जारी किए गए भ्रामक आंकड़ों की वजह से तुरंत ही सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया. बाद में फायरस्टार इंटरनेशनलल प्राइवेट लिमिटेड और फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड को सीज कर दिया गया. इसकी वजह से ग्रुप को काफी नुकसान पहुंचा है और अब बैंक को पैसे देना संभव नहीं है.

4. इसके अलावा भी कुछ तथ्यों को फिर से देखना ज़रूरी है :
आपको ये पता है कि :
# बायर क्रेडिट व्यवस्था को पंजाब नेशनल बैंक की ओर से तीन पार्टनरशिप फर्म के लिए पिछले कई साल में बढ़ाया गया है. # इन कई सालों में किसी भी फर्म की कोई बकाएदारी नहीं रही है और कोई भी गड़बड़ी सामने नहीं आई है. # बायर्स क्रेडिट के तहत ओवरसीज बैंक ने जो पैसे एडवांस में दिए थे, उन सबकी पेमेंट पीएनबी के जरिए होती रही थी. # FIPL और FDIPL हमेशा से फायदे में रही हैं. इन्हें A- क्रेडिट रेटिंग मिली है और ये किसी बैंक के लिए डिफॉल्टर नहीं हुए. इनकी बैंकिंग पूरी तरह से सुरक्षित रही है.
आपको ये पता है कि :
# पिछले कई सालों से पंजाब नेशनल बैंक करोड़ों रुपये के बायर्स क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के लिए तीनों पार्टनरशिप फर्म्स से बैंकिंग चार्ज वसूलता रहा है. # जिन बैंकों ने फर्म्स को बायर क्रेडिट दी थी, उन बैंकों को ब्याज के साथ पूरा पैसा मिलता रहा है.

नीरव मोदी (बाएं) भारतीय नहीं NRI है. वहीं मेहुल चौकसी के बारे में भी पता नहीं है कि वो कहां है.
5. FIPL और FDIPL का सारा सामान एजेंसियों ने जब्त कर लिया है. मीडिया की खबरों के मुताबिक इसकी कुल कीमत 5,649 करोड़ रुपये है. ये और इसके अलावा FIPL और FDIPL और तीन और फर्मों की संपत्तियों से बैंकों का सारा बकाया चुकता किया जा सकता था. हालांकि अब इस स्तर पर ऐसा करना मुमकिन नहीं है और अब हर जगह भगदड़ की सी स्थिति है.
6. मैं आपसे फिर से अपील कर रहा हूं कि इस कार्रवाई में पारदर्शिता के साथ न्याय किया जाए ताकि मैं बैंक के सभी पैसे लौटा सकूं.
7. अपनी शिकायत में आपने गलत तरीके से मेरे भाई का नाम लिया है, जिसका FIPL और FDIPL से कोई लेना-देना नहीं है. मेरी पत्नी का भी किसी कारोबार से कोई लेना-देना नहीं है और उसका नाम भी गलत तरीके से लिया जा रहा है. मेरे मामा का नाम भी इस शिकायत में गलत तरीके से लिया जा रहा है. उनके पास उनका खुद का बिजनेस है. उनका आपके बैंक से क्या रिश्ता है और किस तरह की देनदारी है, या मेरा आपके साथ किस तरह के संबंध है, इसके बारे में हम एक दूसरे की चीजों को नहीं जानते हैं.
आपका
नीरव मोदी

नीरव मोदी.
अब नीरव मोदी ने बैंक को पत्र तो लिख दिया है, लेकिन इस पत्र ने कुछ ज़रूरी सवाल भी खड़े किए हैं-1. नीरव ने कहा है कि वो अब पैसे नहीं चुका सकता है. ऐसे में देश के 11,345 करोड़ रुपये कैसे वसूले जाएंगे.
2. नीरव मोदी की देश की सारी संपत्ति तो एजेंसिया जब्त कर ही चुका है. ऐसे में बैंक के पास अब कोई दूसरा ऑप्शन ही नहीं है कि वो पैसे वसूल सके.
3.नीरव मोदी ने पत्र लिखकर कहा है कि उसकी देनदारी इतनी ही थी कि वो फायरस्टार कंपनी को बेचकर पैसे चुका सके. अगर वाकई ये हकीकत है, तो नीरव मोदी को भागने की ज़रूरत ही क्यों पड़ी. वो आराम से कंपनी बेचकर पैसे चुका सकता था.
4. नीरव ने कहा है कि इस पूरे मामले में उसके मामा मेहुल चौकसी की कोई जिम्मेदारी नहीं है. अगर ये हकीकत है तो मेहुल चौकसी देश से भागा क्यों?
5.अगर मेहुल चौकसी का नीरव मोदी के काम से कोई लेना-देना नहीं है, तब तो मेहुल पर और भी बड़े आरोप बनते हैं. वो इसलिए क्योंकि जो एलओयू जारी किए गए हैं, वो मेहुल की कंपनी को भी जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:
नीरव मोदी के PNB घोटाले से हैरान थे? ये चेक देख लीजिए
भारत का नागरिक नहीं है नीरव मोदी, तो अब क्या होगा?
PNB वाले अकेले नहीं हैं, हर चार घंटे में एक बैंक अधिकारी फ्रॉड करता है
कैसे हुआ 11,345 करोड़ रुपए का सबसे बड़ा बैंकिंग घोटाला
PNB में 11,345 करोड़ रुपए का घोटाला करने वाले नीरव मोदी की पूरी कहानी ये है
‘चिल ब्रो! माल्या और मोदी ने मिलकर आपका सिर्फ 184 रुपए का नुकसान किया है’
आप नीरव मोदी में लगे रहे, यहां एक और आदमी 5000 करोड़ लेकर भाग गया
PNB Scam : CBI के मुकदमे में नीरव मोदी के अलावा और कौन-कौन शामिल है?