क्या आप जानते हैं कि पुराणों के दुनिया में आने का क्रम क्या है. सबसे पहले कौन सा पुराण आया? पुराण पुरुष टोटल 18 पुराण बतलाते हैं. सबसे पुराना है ब्रह्मपुराण. डिटेल्स में जाते हुए ऋषि पराशर बोले, पहला पुराण ब्रह्म है. दूसरा पद्म. तीसरा वैष्णव. चौथा शैव. गली मोहल्लों में आए दिन होने वाली भागवत पुराण के दुनिया में आने का नंबर है 5वां. छठा नारदीय और सातवां मार्कंडेय. आठवां पुराण है आग्नेय. नवां भविष्यत. दसवां ब्रह्मवैवर्त. ग्यारहवां पुराण लैड़ग. बारहवां वाराह. तेरहवां पुराण है स्कन्द. 14वां पुराण है वामन. 15वां कौर्म. इन सबके बाद आते हैं मात्स्य, गरुड़ और ब्रह्मांड पुराण. लेकिन इन सबके अलावा मुनियों ने कुछ उपपुराण भी रचे थे. इन उपपुराणों में सृष्टि, प्रलय, देवता और राजवंशों के काम-काज के पूरे नियम सेट किए गए. इसके अलावा 6 वेदांग, चार वेद, मीमांसा, न्याय, पुराण और धर्मशास्त्र ये ही 14 विद्याएं हैं. (विष्णु पुराण)
कौन सा है सबसे पुराना पुराण?
पुराणों के सीरियल ऑर्डर जानते हैं आप? जवाब मिलता है विष्णु पुराण में.
Advertisement

फोटो - thelallantop
Advertisement
Advertisement
Advertisement