The Lallantop

पापा के मर्डर से गुस्साए परशुराम ने मचाया कत्ल-ए-आम

परशुराम ने सहस्त्रबाहु को निपटाने के बाद ब्रेक नहीं लगाया. उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था. वो जुट गए उसकी पूरी बिरादरी का सफाया करने में.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
परशुराम ने सहस्त्रबाहु अर्जुन को तो मौत के घाट उतार ही दिया था क्योंकि वो उड़ बहुत रहा था. पर सहस्त्रबाहु के लड़कों के अंदर जल रही थी बदले की आग. पता नहीं क्यों परशुराम हर बार मौके पर गायब रहते थे. इस बार भी जंगल में भाइयों के साथ घूम रहे थे कि सहस्त्रबाहु के लड़के आ गए. और मम्मी रेणुका के बहुत हाथ पैर जोड़ने के बावजूद भी पापा जमदग्नि का खून कर दिया. पति को मरते देख रेणुका की चीख पूरे जंगल में गूंजी. चीख सुनकर परशुराम घर पहुंचे तो पापा की डेड बॉडी देख कर जी हिल गया. बस उन्होंने उठाया अपना फरसा और निकल गए सारे क्षत्रियों की खोज में. इतने गुस्सा हुए कि इक्कीस बार, पूरे इक्कीस बार धरती से सारे क्षत्रिय खत्म कर दिए. खून खराबा इत्ता हुआ कि धरती पर खून के पांच तालाब बन गए. ऐसे पूरा किया परशुराम ने अपना बदला. (स्रोत: श्रीमद्भागवत महापुराण)

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement