अब देखिए विको के प्रोडक्ट्स पर बना ये चेहरा.

कुछ याद आया?
1997 से ये चेहरा विको के प्रोडक्ट पर है. कई ऐड आए और गए, लेकिन ये चेहरा बदस्तूर बना रहा. टूथ पाउडर के डिब्बों पर. फेस क्रीम के कार्टंस पर. इनका नाम है मृणाल कुलकर्णी.
कौन हैं मृणाल कुलकर्णी?
एक्ट्रेस और डायरेक्टर हैं. सोलह साल की उम्र से मराठी टीवी में काम करती आ रही हैं. लेकिन इनको सबसे ज्यादा जिस रोल के लिए जाना गया, वो है हिंदी टीवी सीरियल सोन परी में सोन परी का किरदार.

एक्टिंग इनकी पहली चॉइस थी नहीं. पुणे यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री लेने के बाद वो फिलॉसफी में पीएचडी करना चाहती थीं. लेकिन एक्टिंग के इतने ऑफर मिलते गए कि उन्होंने उसी में करियर बना लिया. 'सोन परी' के अलावा उन्होंने 'स्पर्श', 'खेल', और 'द्रौपदी' जैसे टीवी सीरियल में काम किया. 'अवंतिका' नाम के मराठी टीवी शो में उनके किरदार की बहुत तारीफ़ हुई.
अब कहां हैं मृणाल?
मराठी फिल्में कर रही हैं. डायरेक्शन में भी काफी एक्टिव हैं. हिंदी टीवी या फिल्मों में नहीं दिखती हैं. इनकी डायरेक्ट की हुई फिल्म 'ती एंड ती', और 'फरजंद' हिट हुई थीं. इनके बेटे विराजस ने भी मराठी टीवी में डेब्यू कर लिया है. माजा होशील ना नाम के टीवी शो में ये दिखाई देंगे.
चलते-चलते विको के बारे में एक छोटी-सी कहानी, जिस ब्रैंड ने मृणाल कुलकर्णी और संगीता बिजलानी को घर-घर पहुंचा दिया. कंपनी शुरू हुई थी 1952 में. शुरू करने वाले थे केवी पेंढरकर. डोम्बिवली, गोवा और नागपुर में इनका प्रोडक्शन यूनिट था. कंपनी का नाम उन्होंने रखा विष्णु इंडस्ट्रियल केमिकल कंपनी. उसी का शार्ट फॉर्म है VICCO.

ख़ास बात ये रही कि जिस समय पाउडर और स्नो क्रीम का दबदबा था, उस समय विको ने खुद को एक इंडियन ब्यूटी ब्रांड की तरह पेश किया. इस क्रीम का रंग भी पीला था. इस वजह से लोग चिंता करते थे कि कहीं उनका चेहरा भी तो पीला नहीं हो जाएगा. तो उनका डर दूर करने के लिए क्रीम बेचने वाले सेल्समैन अपने साथ शीशा लेकर चला करते थे, ताकि क्रीम का इस्तेमाल करके फ़ौरन लोग अपना चेहरा देख सकें.
विको उन चंद कम्पनियों में से एक थी, जिसने टीवी शो स्पॉन्सर किए. फिल्मों के वीडियो कैसेट में अपने विज्ञापन डलवाए. इसके मशहूर जिंगल की एक लाइन भी कानों में पड़ जाए, तो लोग गाए बिना नहीं रह पाते. ये ऐसी क्रीम थी, जिसने अपने विज्ञापनों में पुरुषों को भी रखा. जब ब्यूटी प्रोडक्ट अपने एड महिलाओं को टारगेट करके बना रहे थे, विको ने महिलाओं और पुरुषों, दोनों की त्वचा के देखभाल को इम्पॉर्टेंट बताया.
'आलिया' शब्द अरबी से आया है. इसका अर्थ होता है- सर्वोत्तम. सबसे बढ़िया. कई मामलों में विको को अपने क्षेत्र का पायोनियर कहा गया. बोले तो ट्रेंड सेट करने वाला. अपने समय के सबसे यादगार और लीडिंग प्रोडक्ट में से एक माने जाने वाले ब्रैंड का चेहरा आलिया बनी हैं. कनेक्शन तो सॉलिड है बॉस!
वीडियो: ताजमहल में क्या है सबसे खास, जिसे ज्यादातर लोग नहीं देख पाते लेकिन आप देख सकते हैं