The Lallantop

नमक और चीनी में मिले माइक्रोप्लास्टिक उसमें पहुंचे कैसे? आपके शरीर को ये कितना नुकसान पहुंचा रहे?

Salt और Sugar में Microplastic, एक रिसर्च में पाए गए हैं. ये नमक और चीनी अलग-अलग जगहों से मंगवाए गए थे. ये भी पता लगा है कि भारत में बिक रहे नमक और चीनी के जितने सैंपल टेस्ट किए गए, सब में Microplastic मौजूद थे. आखिर ये माइक्रोप्लास्टिक होते क्या हैं? चीनी और नमक में ये कैसे पहुंच रहे और ये शरीर को कैसे नुकसान पहुंचा रहे हैं?

Advertisement
post-main-image
हवा, पानी, खाना सभी जगह माइक्रोप्लास्टिक के सुराग पाए गए हैं. (सांकेतिक तस्वीर)

5.23 लाख प्लास्टिक के कण, वजन करीब 26 करोड़ किलो. कहें तो 53 हजार हाथियों के वजन से भी ज्यादा. नेचर में छपी एक रिसर्च के मुताबिक, समंदर में फेंके गए प्लास्टिक की ये कम से कम मात्रा है. अब एक हालिया रिसर्च में ये कहा गया है कि भारत में बिक रहे नमक और चीनी के हर सैंपल में माइक्रोप्लास्टिक मिले हैं. सवाल उठता है कि ये Microplastic आते कहां से हैं? और मानव शरीर के बाहर, हवा, पानी, धूल, फल और सब्जियों में मौजूद ये चीज, इंसानों के लिए कितनी खतरनाक है?

Advertisement

दरअसल माइक्रोप्लास्टिक, प्लास्टिक के महीन कण होते हैं. जिनका साइज 5 मिलीमीटर से भी कम होता है. ये धूल के कणों जितने महीन भी हो सकते हैं. हमारे आस-पास प्लास्टिक की जो चीजें दिखती हैं, वो समय के साथ टूटकर माइक्रोप्लास्टिक के कण बनाती हैं. वहीं कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स और कॉस्मेटिक्स वगैरह में भी इनका इस्तेमाल किया जाता है. 

plastic in rivers
फेंका गया प्लास्टिक समय के साथ महीन कणों में टूटता रहता है. (Image: PTI)
नमक और चीनी नहीं अछूते

एक हालिया रिसर्च, पर्यावरण अनुसंधान संगठन ‘टॉक्सिक्स लिंक’ ने किया है. जिसमें सादे नमक, समुद्री नमक, सेंधा नमक और स्थानीय कच्चे नमक वगैरह के सैंपल जांचे गए. कई चीनी के सैंपल भी इस लिस्ट में शामिल हैं. ये सैंपल दुकानों और ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से लिए गए थे.

Advertisement

बताया जा रहा है, इन सैंपल्स में बाजार में बिकने वाले तमाम ब्रांड्स के चीनी और नमक शामिल हैं. जिनमें फाइबर, फिल्म या पैलेट्स के रूप में माइक्रोप्लास्टिक के कण पाए गए. बता दें कि ये माइक्रोप्लास्टिक के अलग-अलग तरह के आकार हैं, जो नमक और चीनी में पाए गए हैं. इस रिपोर्ट के बारे में बाकी जानकारी आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

बहरहाल, ये पहली बार नहीं है, जब खाने-पीने की चीजों में माइक्रोप्लास्टिक पाया गया हो. और यह समस्या सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है. चीन, जर्मनी, इंडोनेशिया, वियतनाम और फ्रांस तमाम देशों में हवा-पानी में माइक्रोप्लास्टिक के सैंपल पाए गए हैं.

कहां से पहुंचा नमक में माइक्रोप्लास्टिक?

बताया जाता है कि प्लास्टिक की चीजें, कपड़े और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स वगैरह, नमक में माइक्रोप्लास्टिक के सोर्स हो सकते हैं. नमक बनने के कारखाने की जगह और उसके आस-पास का वातावरण भी नमक में माइक्रोप्लास्टिक की वजह हो सकते हैं.

Advertisement

मसलन पाया गया कि पत्थर वाले नमक की तुलना में समंदर के पानी से बनाए गए नमक में माइक्रोप्लास्टिक होने के चांस ज्यादा हैं. इसके अलावा ज्यादा प्लास्टिक पॉल्यूशन वाले इलाकों में बन रहे नमक में भी माइक्रोप्लास्टिक होने के चांस ज्यादा हो सकते हैं.

micropolo
 प्लास्टिक हजारों तरह के केमिकल्स भी छोड़ता है (Image: PTI)
चीनी तक किस रास्ते पहुंचा माइक्रोप्लास्टिक?

हालांकि इस बारे में कोई स्टडी तो नहीं हैं. लेकिन टॉक्सिक लिंक की रिसर्च में कुछ सोर्स, चीनी के मामले में भी गिनाए गए हैं. 

मसलन जब प्लास्टिक टूटता है, तो उससे बनने वाले माइक्रोप्लास्टिक पौधों की जड़ों से होते हुए, तने तक पहुंच सकते हैं. कहा जा रहा है कि माइक्रोप्लास्टिक युक्त पानी से सिंचाई करने पर ये गन्ने की फसल तक पहुंच जाते हैं. फिर जड़ों के जरिए, गन्ने के तने तक पहुंच सकते हैं.

एक कारण खेती में इस्तेमाल किए जाने वाले प्लास्टिक बेस्ड केमिकल्स को भी बताया जा रहा है.

अब हम इतना तो समझ गए कि हमारे आस-पास माइक्रोप्लास्टिक कहां-कहां हो सकते हैं. अब समझते हैं कि ये हमारे शरीर में कहां-कहां हो सकते हैं?

जरूरत से ज्यादा नमक-चीनी खा रहे हैं हम!

विश्व स्वास्थ्य संगठन दिन में 5 ग्राम नमक खाने का सुझाव देता है. जबकि एक भारतीय औसत करीब 10 ग्राम नमक हर दिन खाता है. चीनी की बात करें तो औसतन एक भारतीय दिन की 10 चम्मच या साल की करीब 18 किलो चीनी खा लेता है.

ये तो बताने की जरूरत भी नहीं कि ये दोनों ही चीजें अगर जरूरत से ज्यादा ली जाएं, तो डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर जैसी तमाम बीमारियों का कारण बन सकती हैं. वहीं अब इनके साथ माइक्रोप्लास्टिक का नाम भी जुड़ गया है.

कई रिसर्च में पाया गया है कि इंसानों के वीर्य, लार, किडनी, लिवर, यहां तक कि मां के दूध में भी माइक्रोप्लास्टिक मिले हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि हवा, पानी और खाने के जरिए ये हमारे शरीर के लगभग हर अंग तक पहुंच रहे हैं. अब बात करते हैं, इनके खतरों की.

मार्च, 2024 में नेचर जर्नल में एक रिसर्च छपी. जिसमें शरीर में माइक्रोप्लास्टिक के गंभीर खतरों के बारे में बताया गया. तीन साल तक चली इस स्टडी में बताया गया कि जिन लोगों की अहम खून की नलियों में माइक्रोप्लास्टिक था, उन्हें हार्ट अटैक, स्ट्रोक यहां तक कि मौत का खतरा ज्यादा था.

इनसे हमारे शरीर की हड्डियां भी सुरक्षित नहीं हैं. इस बारे में स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर, सफदरजंग हॉस्पिटल (दिल्ली) के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मयंक डराल हमें बताते हैं, 

माइक्रोप्लास्टिक्स हमारे पर्यावरण में तेजी से फैल रहे हैं और इसका असर हमारी हड्डियों और जोड़ों पर भी पड़ सकता है. इन छोटे-छोटे प्लास्टिक के कणों के सेवन से शरीर में सूजन और टॉक्सिक्स बढ़ सकते हैं. जो हड्डियों और जोड़ों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इससे ऑस्टियोपोरोसिस जैसी समस्याएं और जोड़ों में दर्द या गठिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है.

वहीं कई रिसर्च में प्लास्टिक से जुड़े केमिकल्स को तमाम बीमारियों के साथ जुड़ा पाया गया है. मसलन हार्मोन में गड़बड़ी, थॉयरॉयड और सांस से जुड़ी बीमारियों में भी प्लास्टिक से जुड़े केमिकल्स का हाथ पाया गया है.

वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एक रिसर्च एनॉलसिस के मुताबिक, फिलहाल माइक्रोप्लास्टिक से गंभीर खतरों के कम ही सबूत मिलते हैं. WHO के मुताबिक फिलहाल इतनी रिसर्च नहीं हुई है कि इनके खतरों को बड़े पैमानों पर समझा जा सके.

पर यह सेहत के लिए अच्छा है, इसके भी कोई सबूत नहीं मिले हैं. तो बेहतरी इसी में है कि हम प्लास्टिक से दूरी बनाए रखें. खुले में प्लास्टिक फेंकने से बचें. ज्यादा से ज्यादा रिसाइकल करें. ये भी अब जरूरी हो रहा है कि प्लास्टिक को लेकर बड़े पैमाने पर प्रबंध किए जाएं.

वीडियो: सेहत: प्लास्टिक की बोतल से पानी पीते हैं या प्लास्टिक के डब्बों में खाना रखते हैं तो ये वीडियो ज़रूर देखें

Advertisement