The Lallantop

टाइटैनिक से पांच गुना बड़ा क्रूज, 10 हजार लोगों का सफर, बुकिंग की कीमत जान मुंह खुला रह जाएगा!

‘आइकॉन ऑफ द सीज’ का हिंदी में मतलब होता है समंदर का प्रतीक. ये जहाज कई मायनों में अपने नाम को सार्थक बनाता है.

post-main-image
Icon of The Seas इस समय दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज है. (फोटो: Royal Caribbean)

टाइटैनिक का नाम तो सबने सुना ही होगा. टाइटैनिक (Titanic) अपने समय में दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज था. वो अपनी सुविधाओं के लिए जाना जाता था. आज टाइटैनिक की बात इसलिए क्योंकि अब एक ऐसा क्रूज आया है जो आकार में टाइटैनिक से पांच गुना बड़ा है और उसमें सुविधाएं भी एकदम टॉप की हैं. इसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. ये दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज है.

इस क्रूज का नाम है ‘आइकॉन ऑफ द सीज’ (Icon of The Seas). इसे रॉयल कैरीबियंस (Royal Caribbean) नाम की कंपनी ने बनाया है. खास बात ये है कि दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज बनाने वाली इस कंपनी के पास पहले से ही दुनिया का दूसरा और तीसरा सबसे बड़ा क्रूज मौजूद है.

क्या है खासियत?

‘आइकॉन ऑफ द सीज’ का हिंदी में मतलब होता है समंदर का प्रतीक. ये जहाज कई मायनों में अपने नाम को सार्थक बनाता है. ये क्रूज एक बार में साढ़े सात हजार से ज्यादा लोगों को सफर करवा सकता है. अगर टाइटैनिक से तुलना करें तो उसमें करीब ढाई हजार लोग सफर कर सकते थे. वहीं ये टाइटैनिक के मुकाबले लगभग 90 मीटर लंबा है. इसमें काम करने वाले क्रू की संख्या भी टाइटैनिक के मुकाबले दोगुनी है. यानी क्रू और यात्रियों को मिलाकर इसमें लगभग 10 हजार लोग सफर कर सकते हैं.

क्रूज में मनोरंजन के कई साधन मौजूद हैं. (फोटो: Royal Caribbean)

इस 16 मंजिला क्रूज में समंदर पर मौजूद दुनिया का सबसे बड़ा वाटरपार्क है. इसमें 22 रेस्तरां और 9 स्विमिंग पूल के साथ मनोरंजन के लगभग 40 अतिरिक्त साधन मौजूद हैं. क्रूज में 28 अलग-अलग स्टेटरूम और सुइट्स होंगे. इस क्रूज में करीब 2,800 कमरे हैं. कमरों में आपको इन-सूट स्लाइड, हॉट टब के साथ रैप-अराउंड टैरेस और सिनेमा रूम की सुविधा मौजूद होगी. इसके साथ-साथ आपको प्राइवेट स्पेस भी मिलेगा. इस स्पेस में मौजूद सर्फराइड के जरिए आप सीधे अपने निजी पूल में जा सकेंगे. एक विशाल स्प्लिट बाथरूम और एक आरामदायक बच्चों का कमरा भी मिलेगा. बच्चों के कमरों में उनके लिए उनके खुद के बेड और टीवी जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी. 

कितने पैसे लगेंगे?

यहां सबसे बड़ा क्रूज पूल मौजूद होगा. आइकॉन ऑफ द सीज 20 मंजिल तक बढ़ सकता है. ये मंजिलें आठ अलग-अलग छेत्रों में बटी होंगी. पर्यावरण का खयाल करते हुए इसमें ईंधन के तौर पर LNG डाली जाएगी. LNG से चलने वाला यह पहला क्रूज होगा. 

एक तीन मंजिला सुइट को बुक करने के लिए लगभग 61 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे. (फोटो: Royal Caribbean)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये क्रूज फिनलैंड में लगभग बनकर तैयार है. अब बस कुछ ‘फाइनल टचअप’ का काम चल रहा है. क्रूज की बुकिंग लोगों के लिए अभी खुली हुई है. उम्मीद के अनुसार, ये क्रूज 2024 के जनवरी महीने में अपने पहले सफर के लिए रवाना होगा. इस क्रूज में एक तीन मंजिला सुइट को लगभग 75,000 डॉलर यानी करीब 61 लाख रुपये प्रति हफ्ता की कीमत पर बुक किया जा सकता है. रॉयल कैरेबियन के CEO माइकल बेले ने निवेशकों को बताया कि अब तक लगभग 55 फीसदी सुइट बुक हो चुके हैं.  

अब बात कर लेते हैं भारत के सबसे बड़े क्रूज की. ‘गंगा विलास’ हिंदुस्तान का सबसे बड़ा क्रूज है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे वाराणसी में लॉन्च किया था. गंगा विलास क्रूज की लंबाई 62 मीटर और गहराई 1.4 मीटर है. जहाज को मध्य शताब्दी की आधुनिक शैली में डिजाइन किया गया है. इसमें स्वदेशी फर्नीचर और फिक्स्चर (सजावट की बाकी चीजें) के साथ 18 सुइट्स हैं. इसके साथ, इसमें स्पा, सलून और जिम जैसी सुविधाएं भी हैं. खर्च की बात करें तो 51 दिन की यात्रा के लिए एक यात्री को लगभग 20 लाख रुपये खर्च करने होंगे. 

(ये जानकारी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहे रचित ने जुटाई है)

वीडियो: इंडिया में शुरू हुआ क्रूज शिप टूरिज्म, कहां से कहां चलेगा, कितना पैसा लेगा?