The Lallantop

करीना ने जिस-जिस फिल्म को लात मारी, वही आगे चलकर हिट हुई

बेबो का बर्थडे है भई, पढ़ लो और हैप्पी बर्थडे बोल दो.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop

किसी एक्टर के लिए 'कहो न प्यार है' के बजाय 'रिफ्यूजी' चुनना खालिस बॉलीवुडिया स्टाइल है. भारतीय फिल्म उद्योग के सबसे पुराने परिवार की चौथी पीढ़ी की करीना ने अपनी पहली फिल्म चुनते समय ये रवायत खूब निभाई, लेकिन करीना उन एक्टर्स में से हैं, जिन्हें उनकी पहली या कुछ गिनी-चुनी फिल्मों से नहीं तौला जा सकता. आज उनका 37वां जन्मदिन है. तो पढ़िए बेबो के बारे में कुछ खास...

Advertisement

किसी और ने खोला था करीना के लिए रास्ता

करिश्मा कपूर अपने पूरे करियर के दौरान टॉप एक्ट्रेस बनने के लिए स्ट्रगल करती रहीं. उन्हें फिल्में मिलती रहीं, लेकिन वो कभी सिक्योर नहीं रहीं. उनके बाद आईं करीना के सिर पर नंबर वन एक्ट्रेस का ताज भले न रहा हो, लेकिन वह इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस जरूर रहीं. लेकिन इसके पीछे करिश्मा ही थीं. कपूर खानदान की परंपरा निभा रहे रणधीर नहीं चाहते थे कि उनकी बेटियां एक्टिंग करें, लेकिन मां बबिता के साथ रहते हुए ये दोनों इतनी मजबूत हो चुकी थीं कि उन्होंने अपना मकाम खुद बनाया.

kareena-kapoor-family

Advertisement

करीना अपने करियर में कभी इनसिक्योर नहीं रहीं. पता नहीं उन्हें खुद पर कॉन्फिडेंस है या ओवर कॉन्फिडेंस, लेकिन उन्हें इतना जरूर पता है कि वो खुद क्या हैं. करीना इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्हें न तो तीनों खान के साथ काम करने के परिचय की जरूरत है और न ही वो किसी 'खास' डायरेक्टर की मोहताज हैं. उनकी खूबसूरती और उनकी एक्टिंग इंडस्ट्री के लिए गिफ्ट जैसी है.

उनके फैंस सिर्फ उनके फैंस हैं

बेस्ट डेब्यू के फिल्मफेयर अवॉर्ड के बाद अपनी दूसरी फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' से करीना ने अपना जो फैनबेस बनाया, वो अब तक कायम है. दूसरी फिल्म के बाद 'अजनबी', 'कभी खुशी..', 'मैं प्रेम की..' और 'चमेली' जैसी फिल्मों से करीना ने खुद को अलग रख लिया. कटरीना के फैंस को प्रियंका पसंद आ सकती हैं और ऐश्वर्या के फैंस दीपिका की तारीफ कर सकते हैं, पर करीना के फैंस सिर्फ करीना के फैंस हैं. ऑडियंस छोड़िए, खुद आलिया भट्ट तक स्क्रीन पर खुला बोलती हैं कि करीना उनकी रोल मॉडल हैं, जबकि आलिया खुद पीपल्स चॉइस बन चुकी हैं.

kareena-kapoor-chameli

Advertisement

'अजनबी' और 'खुशी' जैसी फिल्मों में उनकी ताजी खूबसूरती देखकर खिलने वाले लोग अब उनके बेगम बनने के बाद भी हसरतें भुला नहीं पाते हैं. 'फेवीकोल' से 'हलकट जवानी' तक, आइटम नंबर्स के लिए करीना पहली पसंद रहती हैं.

kareena-kapoor-fevicol-se

फिल्मों को लात मारने में एक्सपर्ट

करीना शायद इंडस्ट्री की इकलौती ऐसी एक्ट्रेस होंगी, जिन्होंने सबसे ज्यादा फिल्मों को लात मारी जो बाद में हिट हुईं. 'कहो न प्यार है' से शुरू हुआ ये सिलसिला 'हम दिल दे चुके सनम', 'फैशन', 'क्वीन', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'रामलीला' तक चला. कई बार करीना ने फिल्म इसलिए रीजेक्ट कर दी, क्योंकि फिल्म में उनके अलावा भी एक एक्ट्रेस थी. 'बेंड इट लाइक बेकहम' जैसी फिल्म में उन्हें ऐश्वर्या की छोटी बहन का किरदार ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने ऐश की वजह से फिल्म को न कह दिया.

kareena-kapoor-and-priyanka

'हीरोइन' को खुलेआम 'फैशन' से बेहतर बताने वाली करीना खुद से बेहतर तो किसी भी एक्ट्रेस को नहीं मानतीं. बिपाशा को काली बिल्ली कहने वाली करीना खुलेआम कहती हैं कि एक ही लीग की दो एक्ट्रेस दोस्त नहीं हो सकतीं. इस सबके बावजूद वो सदाबहार बनी रहीं, फिल्मों करती रहीं, लोगों को पसंद आती रहीं.

एक्टिंग

करीना बिला शक एक अच्छी एक्ट्रेस हैं. 'छुप छुप के' की श्रुति, 'ओंकारा' की डॉली, 'जब वी मेट' की गीत, 'हीरोइन' की माही अरोड़ा, 'तलाश' की रोजी और 'की एंड का' की किया... अपने करियर में लगभग 60 फिल्में कर चुकीं करीना के खाते में कई यादगार रोल हैं. पू के किरदार को तो एलीसिया सिल्वरस्टोन की 'क्लूलेस' का जवाब माना गया था. खराबी बस एक ही है कि कई बार वो फिलर जैसी लगती हैं. जब भी किसी खान-कपूर की फिल्म होती है तो उनके जैसी हर एक्ट्रेस के साथ यही सलूक होता है.

kareena-kapoor-jab-we-met

हां ये जरूर है कि करीना एकमुश्त अच्छी एक्टिंग नहीं कर पाती हैं. इस पर आप गीत और रोजी जैसे किरदार गिना सकते हैं, लेकिन बाकी फिल्मों का क्या. करीना की अधिकतर फिल्मों में उनका कैरक्टर स्ट्रॉन्ग है, उनकी एक्टिंग अच्छी है, लेकिन वो पूरी फिल्म में बरकरार नहीं रहा. अब कैरक्टर हल्का था या करीना, ये आपके ऊपर है.

उन्हें अपनी और अपने काम की इंटेंसिटी पता है

करीना ये बखूबी जानती हैं कि वो क्या हैं और क्या कर रही हैं. पर्दे पर दिखने के अलावा उन्हें क्या करना है और क्या बोलना है, ये उन्हें अच्छी तरह पता है. आज बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस की कमाई फिल्मों की सफलता का पैमाना हैं. पहले से घटिया ये पैमाना तब और घटिया हो जाता है, जब फिल्म के हिट होने का सेहरा मेल एक्टर के सिर बांधा जाता है. 'रॉ वन', '3 इडियट्स', 'तलाश' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों में करीना के साथ भी ऐसा ही हुआ. करीना अपना काम करती हैं और फिर किसी संन्यासी की तरह पर्दे के पीछे चली जाती हैं.

kareena-kapoor-bajrangi-bha

पिछले साल जब पेज 3 उनकी प्रेग्नेंसी की खबरों से पटा पड़ा था, तब उन्होंने मीडिया को झिड़क दिया था. करीना ने साफ कहा कि उनकी प्रेग्नेंसी को राष्ट्रीय आपदा बनाना बंद किया जाए. करीना अपनी जिम्मेदारी समझती हैं. उन्हें पता है कि पर्दे पर और पर्दे के पीछे चीजें बदल रही हैं.

जैसे कि उन्होंने एक आगामी फिल्म साइन की है जिसमें कई एक्ट्रेस साथ हैं. ‘वीरा दी वेडिंग’. जिसमें उनके साथ सोनम कपूर और स्वरा भास्कर भी हैं. जाहिर होता है कि वे करियर के इस पड़ाव में बिलकुल भी असुरक्षित नहीं हैं.


ये भी पढ़ें: वो 2 वजहें कि संजय भंसाली की 'पद्मावती' को अब राजपूत ही हिट करवाएंगे 90 के दशक में टीवी का सबसे पॉपुलर चेहरा जिसका नाम मुट्ठी भर को याद है   लल्लनटॉप वीडियो भी देखें:

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement