The Lallantop
Logo

तारीख: समुद्र की इतनी गहराई में जब पहली बार पहुंचा इंसान, अंदर क्या मिला?

hadopelagic zone: इस एपिसोड में बात करेंगे समंदर की गहराई में मौजूद सबसे गहरे बिंदु की. भारत के दक्षिण पश्चिम में फिलीपींस से आगे जाएंगे तो प्रशांत महासागर की शुरुआत हो जाती है. इस हिस्से में गुआम नाम का द्वीप है.

समंदर की गहराई को वैज्ञानिकों ने 6 हिस्सों में बांटा है. सतह से लगभग 650 फीट तक के हिस्से को एपिपेलेजिक जोन या सनलाइट जोन कहते हैं. नाम से आप समझ सकते हैं, ये समंदर का वो हिस्सा है. जहां तक सूर्य का प्रकाश जाता है. इससे नीचे बस अंधेरा है, जो नीचे जाते हुए बढ़ता जाता है. ऐसे नीचे जाते हुए, अंत में हम पहुंचते हैं, हैडोपेलेजिक जोन तक (hadopelagic zone). इस हिस्से का नाम ग्रीक देवता हेडीज के नाम पर रखा गया है. जो मिथकों के अनुसार पाताल का देवता है. विस्तार से जानने के लिए वीडियो देखें.