The Lallantop

मधेपुरा: बीपी मंडल के पोते निखिल मंडल हारे या जीते?

कभी लालू के खास रहे पप्पू यादव का क्या हुआ?

Advertisement
post-main-image
महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी चंद्र शेखर (बाएं), जेडीयू प्रत्याशी निखिल मंडल (बीच में), JAP-L के पप्पू यादव (दाएं). फोटो: फेसबुक/द लल्लनटॉप
सीट का नाम: मधेपुरा, ज़िला- मधेपुरा
जीत: 
 
चंद्र शेखर
पार्टी- आरजेडी
वोट मिले- 79,839
जीत का अंतर- 15,072
हार: 
निखिल मंडल
पार्टी- जेडीयू
वोट मिले- 64,767
मधेपुरा सीट के नतीजे.
मधेपुरा सीट के नतीजे.

पिछले चुनाव के नतीजे:
2015: आरजेडी के चंद्र शेखर ने बीजेपी के विजय कुमार को 37,642 वोट के अंतर से हराया. चंद्रशेखर को 90,974 वोट मिले जबकि विजय कुमार को 53,332 वोट मिले थे.
2010: आरजेडी के चंद्रशेखर ने जेडीयू के रामेंद्र कुमार यादव को 11,944 वोट के अंतर से हराया. चंद्रशेखर को 72,481 वोट मिले थे जबकि रामेंद्र कुमार यादव को 60,537 वोट.
सीट ट्रिविया:
मधेपुरा मिथिला क्षेत्र में आता है और मैथिली भाषा यहां बोली जाती है .
मधेपुरा राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का गढ़ माना जाता है. पप्पू यादव कभी लालू के खास रहे और उन्हें बाहुबली कहा जाता रहा. पप्पू यादव इस बार नतीजों में तीसरे नंबर पर रहे.
जेडीयू प्रत्याशी निखिल मंडल आरक्षण की राजनीति में चर्चित मंडल कमीशन के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल के पोते हैं.
मधेपुरा सीट यादव बाहुल्य है. मुस्लिम, पासवान, रविदास भी यहां निर्णायक भूमिका में हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement