अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिसाइल डिफेंस प्रणाली गोल्डन डोम (Golden Dome) का एलान किया. ट्रंप का दावा है कि ये प्रणाली अमेरिका को चीन और रूस जैसे देशों की मिसाइलों से बचाएगी. गोल्डन डोम क्या है?,कैसे काम करेगा? और ये दुनिया की बाकी मिसाइल डिफेंस प्रणालियों Iron Dome, S-400 और HQ-9 से कितना अलग है? देखिए वीडियो.