उत्तर प्रदेश के आगरा (Uttar Pradesh Agra) में पतंजलि अमूल और पारस के नाम पर नकली घी बनाने वाली फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ हुआ है. ब्रांड के नाम पर नकली घी को उत्तर भारत के सभी बड़े शहरों में सप्लाई किया जा रहा था. घी को यूरिया और दूसरे खतरनाक केमिकलों को मिलाकर तैयार किया जा रहा था. आरोपी 18 बड़े ब्रांड के स्टिकर लगाकर ये धांधली कर रहे थे.
ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर आगरा में यूरिया से बनाया जा रहा था नकली घी
Uttar Pradesh के आगरा में पतंजलि, अमूल और पारस के नाम पर नकली घी बनाने वाली तीन फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ हुआ है. छापेमारी के दौरान पता चला कि यहां 18 बड़े ब्रांड के नाम पर नकली घी बनाया जा रहा था.