ट्रेविस हेड ने एक बार फिर से भारतीय क्रिकेटर्स और फ़ैन्स को परेशान किया. एडिलेड टेस्ट में हेड ने कमाल की सेंचुरी मारी. इन्होंने 140 रन बनाते हुए भारतीय टीम को बैकफ़ुट पर धकेल दिया. और फिर जब वह आउट हुए, तो बवाल भी मच गया. भारतीय बोलर मोहम्मद सिराज ने हेड को सुना दिया. बदले में हेड ने भी अपशब्द कहे. और बाद में, फ़ॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए भारतीय टीम पर ताने भी कस गए. पूरी ख़बर जानने के लिए वीडियो देखिए.