साउथ कोरियन सीरीज़, Squid game 2 अभी आई, काफी चर्चा में है. उस बड़ी गुड़िया का खौफ, हिलने पर गोली खाते लोग, सुई से Honeycomb Candy कुरेदते लोग फिर याद आ रहे हैं क्योंकि साल 2021 में इसके फर्स्ट पार्ट में हमने ये सब देखा था. तब भी ये काफी पॉपुलर हुई थी. मोटा माटी समझें तो स्टोरी कुछ ऐसी है कि बहुत गरीबी में, बदहाली में जी रहे लोगों को एक खास जगह लाया जाता है. एक बड़ी प्राइज मनी का लालच देकर उन्हें मल्टीलेवल गेम्स का हिस्सा बनाया जाता है. हर लेवल में हारने वाले लोग सिर्फ गेम से एलिमिनेट नहीं हो रहे हैं, बल्कि उन्हें सीधे शूट किया जा रहा है. माने जां से मारा जा रहा है. कुल 456 खिलाड़ियों में से सीजन 1 के आखिर में एक खिलाड़ी बचता है, प्राइज मनी उसके नाम हो जाती है. दूसरे सीजन की शुरुआत वहीं से हुई है. इस बार फिर वो खिलाड़ी गेम में कैसे पहुंच गया, कौन से नए गेम्स इस बार खेले जा रहे हैं और अबकी अंजाम क्या होगा, इन सवालों के जवाब आपको सीरीज में मिल जाएंगे. देखें वीडियो.
Squid Game के पहले साउथ कोरिया ब्रदर्स होम में हजारों के साथ हुआ था मौत का खेल
ये किसकी आपबीती है और नेटफ्लिक्स पर अभी आए शो Squid game से इसका क्या कनेक्शन है? बताते हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement