17 दिसंबर 2025 को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 91.38 पर पहुंच गया. दिसंबर की शुरुआत से इसमें 2.6% और पूरे साल में 6.5% की गिरावट दर्ज की गई है. रुपया में गिरावट की कई वजहें हैं. जैसे कि ट्रंप के लगाए गए टैरिफ के कारण अमेरिका-भारत व्यापार समझौतों का रुकना, विदेशी निवेशकों का 16 लाख करोड़ रुपये निकालना आदि. खर्चा-पानी के इस एपिसोड में जानिए की इस मामले में सरकार क्या कर रही है और रूस भारत की कैसे मदद कर सकता है.
खर्चा-पानी: भारतीय रुपया पहुंचा 91 पार! अब भारत की मदद करेगा रूस?
दिसंबर की शुरुआत से रुपया में 2.6% और पूरे साल में 6.5% की गिरावट दर्ज की गई है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)















.webp)



