राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) आधिकारिक तौर पर दिल्ली के झंडेवालान में अपने नए मुख्यालय "केशव कुंज" में स्थानांतरित हो गया है. 5 लाख वर्ग फीट में फैले इस विशाल परिसर में तीन 12-मंजिला टॉवर, 270 कारों के लिए पार्किंग की जगह और 1,300 से अधिक लोगों की बैठने की क्षमता वाले तीन अत्याधुनिक ऑडिटोरियम है. मुख्यालय में एक क्यूबिकल-स्टाइल लाइब्रेरी, पांच बिस्तरों वाला अस्पताल, एक लैंडस्केप लॉन और बिजली से चलने वाले लैंप वाला एक हनुमान मंदिर भी शामिल है. 150 करोड़ रुपये की लागत से बना केशव कुंज दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित भाजपा मुख्यालय से भी बड़ा है. 12 फरवरी तक, आरएसएस पूरी तरह से इस भव्य नए कार्यालय में स्थानांतरित हो चुका है. कैसा है RSS का नया ऑफिस, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.