The Lallantop
Logo

Ranji Trophy: Karun Nair की सेंचुरी के बाद चयनकर्ताओं पर क्यों बरसने लगे लोग?

रणजी ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में विदर्भ ने केरल को हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया. नागपुर में खेला गया फाइनल मुकाबला ड्रॉ रहा. लेकिन पहली पारी में बढ़त के आधार पर विदर्भ को विजेता घोषित किया गया. विदर्भ के लिए करुण नायर ने एक बार फिर शानदार पारी खेली.

रणजी ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में विदर्भ ने केरल को हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया. नागपुर में खेला गया फाइनल मुकाबला ड्रॉ रहा. लेकिन पहली पारी में बढ़त के आधार पर विदर्भ को विजेता घोषित किया गया. विदर्भ के लिए करुण नायर ने एक बार फिर शानदार पारी खेली. उन्होंने फाइनल मुकाबले में दोनों पारियों में कुल मिलाकर 221 रन बनाए. उनकी इस पारी ने विदर्भ को मजबूत स्थिति में ला खड़ा कर दिया. यह पहली दफा नहीं है जब करुण नायर ने अपनी टीम के लिए ऐसी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने मौजूदा रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में 55.2 की औसत से 828 रन बनाए. इसके लिए सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है.