हाल में सिंगर और रैपर Yo Yo Honey Singh का नया गाना मेनियाक (Maniac) रिलीज हुआ. रिलीज के बाद से ये चर्चा में है. इस पंजाबी गाने के भोजपुरी हिस्से को लोगों ने काफी पसंद किया. इसे सिंगर रागिनी विश्वकर्मा (Ragini Vishwakarma),ने गाया है. लेकिन कौन हैं रागिनी विश्वकर्मा? हनी सिंह के साथ उनका संपर्क कैसे हुआ? गाने को लेकर रागिनी ने किया बताया? साथ ही जानेंगे कि कोविड के समय उनका कौन सा गाना वायरल हुआ था. देखिए पूरा वीडियो.
हनी सिंह का नया गाना रिलीज, भोजपुरी हिस्से को गाने वाली सिंगर कौन?
Yo Yo Honey Singh का गाना Maniac चर्चा में है. इस गाने के भोजपुरी हिस्से को लोग पसंद कर रहे हैं. इसे सिंगर Ragini Vishwakarma ने गाया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement