The Lallantop
Logo

नागा साधु बनने के लिए जरूरी 'लिंग भंग' प्रक्रिया में क्या होता है?

साधुओं के नागा साधु बनने की प्रक्रिया में लिंग भंग प्रक्रिया जरूरी है .

महाकुंभ 2025 को कवर करने के लिए लल्लनटॉप की टीम प्रयागराज में मौजूद है. रजत पांडे और मोहन कनोजिया कुंभ के हर पहलू को दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. दी लल्लनटॉप की टीम ने जूना अखाड़ा के सामने एक हजार साधुओं के नागा साधु बनने की प्रक्रिया पर बात की थी. इस प्रक्रिया में एक सबसे अहम प्रक्रिया ‘लिंग भंग’ की भी है. जिसके बाद साधुुओं को नागा साधु बनाया जाता है. इस प्रक्रिया में क्या-क्या होता है? जानने के लिए वीडियो देखें.